एक भिखारी को दुकानदार ने चाय देने से कर दिया मना, लेकिन असलियत जब पता चला, मांगने लगा मांफी

0
the-shopkeeper-refused-to-give-tea-to-a-beggar-1
Pic Credit - Google Images
the-shopkeeper-refused-to-give-tea-to-a-beggar-2
Pic Credit – Google Images

भारत में आज भी बहुत सारे लोग अपना जीवन सड़कों पर बिताते है. इनमे से कुछ लोग नौकरी की तलाश में गाँव से शहर आकर भटक जाते है, कुछ लोग घर से निकाले हुए होते है तो कुछ लोगों का जन्म ही ऐसे हालातों में होता है.

फिर भी कुछ भिखारी धन दौलत से नहीं बल्कि अपनी सोच से गरीब होते है. बहुत सारे ऐसे मीडिया में खुलासे भी हुए है की अचानक किस भिखारी की मौत के बाद उसके पास लाखों के सिक्के मिले. जब भी ऐसा मामला आता है तो संख्या 15 से 20 लाख के ऊपर होती है.

लेकिन जो मामले मीडिया के सामने नहीं आते उनका क्या? इसी कड़ी में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके कैप्शन में लिखा गया था की, “कौन कहता है, कि भिखारियों के पास पैसा नहीं होता”.

इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की एक भिखारी चाय पीने के लिए चाय के एक स्टाल पर जाता है. स्टाल वाला मुफ्त की चाय पीने आया समझ कर उसे भला बुरा कह देता है. इस बात से भिखारी बहुत ही ज्यादा निराश हो जाता है और फिर गुस्से में आकर नोटों के बंडल स्टाल वाले को दिखाता है.

स्टाल वाला पूरी तरह से हैरान हो जाता है और उसके आस पास खड़े लोग वीडियो बनाना शुरू कर देते है. स्टाल वाला उस भिखारी को बैठता है और चाय के साथ बिस्किट भी देता है. इसके बदले में भिखारी चाय वाले को पैसे देकर वहां से चला जाता है.

ऐसे लोगों के लिए सरकार भी क्या कर सकती है और समाज भी क्या कर सकता है जो अपनी लाखों की कमाई को छुपाकर भीख मांगने को ही अपना धंदा बना लेते हैं. वो चाहे तो अच्छा लाइफ स्टाइल जी सकते हैं लेकिन शायद उनकी मानसिकता ही फिर अपने हालातों से निकलने नहीं देती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here