Pathaan Song Controversy: मध्य प्रदेश( Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में बुधवार को एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगामी बॉलीवुड फिल्म “Pathaan” और उसके गीत “Besharam Rang” के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में अब भोपाल में मुस्लिम संगठनों ने भी इसे बैन करने की मांग की है। आपको बता दें की इससे हिंदू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे। आइये बताते हैं आपको पूरा मामला।
मुस्लिम संगठन आये विरोध में!
बताते चलें की सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। हिंदुओं के बाद अब मुस्लिम समुदाय ने भी फिल्म को निशाने पर लिया है. फिल्म को लेकर मुस्लिम संगठन विरोध में उतर गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने पठान फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि इस्लाम को बुरी तरह बदनाम करने की साजिश हो रही है। फिल्म में इस्लाम मज़हब के बारे में मजाक उड़ाया गया है। फिल्म में बेहूदगी अश्लीलता और नंगापन दिखाया गया है। गाने में इस्लाम को बदनाम करने की साज़िश की गई है। देश के तमाम मुस्लिम लोगों में इस फिल्म को लेकर गुस्सा है।(Pathaan Song Controversy)
Pathaan Song की हो रही है कड़ी आलोचना!
उलेम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा कि पठान फिल्म में अश्लीलता परोसी गई है। फिल्म के जरिए इस्लाम का गलत प्रचार किया गया। मुस्लिम समाज से अपील पठान फिल्म का बॉयकॉट करें। सेंसर बोर्ड से अपील की है कि फिल्म पर ब्रेक लगे। फिल्म से देश की शांति भंग हो सकती है। फिल्म के जरिए हमारा मजाक उड़ाया जाएगा। इससे पहले दिन में, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने “पठान” के गाने में पादुकोण की पोशाक पर आपत्ति जताई और पादुकोण और मुख्य अभिनेता शाहरुख खान की पोशाक के रंग पर भी भड़ास निकाली और इसे “सुधार” करने का आह्वान किया।
[…] Read More: Pathaan Song Controversy: फिल्म के विरोध में उतरा मुस्… […]