
वामपंथी छात्रों और एबीवीपी छात्रों के बीच हुई जेएनयू हिंसा के खिलाफ दिल्ली समेत देश के अन्य-अन्य जगहों पर प्रदर्शन हो रहें हैं. सोशल मीडिया और मीडिया ने इस पुरे मामले को एक तरफ़ा कर दिया हैं, जिसमे उन्होंने वामपंथी छात्रों को क्लीन चिट दे दी हैं.
हालाँकि कुछ पत्रकारों ने यह मान लिया है की हिंसा सुबह से चल रही थी और वामपंथी छात्र एबीवीपी के छात्रों पर हावी थे. फिर उसके बाद जब एबीवीपी के छात्रों ने कार्यवाही की तो मात्र 15 मिनट के अंदर न्यूज़ से लेकर बॉलीवुड और राजनितिक पार्टियों ने हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इसी कड़ी में आज आज दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हो रहे लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई. फिल्मों के प्रचार के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बॉलीवुड पहले भी ऐसे देशद्रोही नारों के बीच प्रदर्शन में शामिल होते रहें हैं.
बताया जा रहा है की काले कपड़ों के बीच पहुंची दीपिका यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन में करीब 10 मिनट तक रही. वह चुप थी, उन्होंने कोई भाषण या नारा नहीं लगाया हालाँकि कन्हैया कुमार ‘जोर से बोलो जय भीम’ के लगातार नारे लगा रहे थे.
जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई की दीपिका इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई है, सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड चल पड़ा. आपको बता दें की 10 जनवरी को दीपिका की अगली फिल्म छपाक रिलीज हो रही है और ऐसे ट्रेंड्स में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फ़िल्में भी फ्लॉप रही हैं. शायद यही कारण था की दीपिका जल्दी से वहां से चली गयी. बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट करके दीपिका पादुकोण की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की हैं.
RT if you will Boycott Movies of @deepikapadukone for her Support to #TukdeTukdeGang and Afzal Gang pic.twitter.com/LN5rpwjDmT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 7, 2020
हालाँकि कुछ लोग दीपिका के समर्थन में भी उतरे, लेकिन दिल्ली में अगले महीने चुनाव हैं और इसलिए ऐसी हिंसा के माध्यम से बीजेपी की छवि कम्युनिस्ट पार्टी खराब करना चाहती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण की जिस व्यक्ति के दोनों हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया और व्हील चेयर पर बैठाया गया अगले ने वो स्वस्थ होकर केरल में प्रदर्शन कर रहा था.

इससे यह तो साफ़ है की, यह लोग सोशल मीडिया के जमाने में देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं. लेकिन देखना यह होगा की दिल्ली चुनावों के दौरान क्या यह विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह करने में कामयाब रहती हैं या नहीं.
चुड़ैल को भी चाहिए आजादी
— Bawal ARYAN (@mraryan_2) January 7, 2020
अब न छपाक खुद देखना है न किसी को जाने के लिए बोलना है ,,,,,,,अब फ़िल्म गई छपाक से पानी मे ,,,,।
— भारत सिंह सेंगर (@Bharat_singh07) January 7, 2020
इन सभी
बॉलीवुड के वामपंथियो
का बहिष्कार करो..
जो राष्ट्रविरोधियो के साथी
बने है😠😠— K.Kumar🔴 (@k_kumar24) January 7, 2020
ये तो मानना पड़ेगा ,जड़े कितनी गहरी है इन वामपंथियों , दंगाइयों अर्बन नक्सलियों के षड्यंत्र को समर्थन देने देखिए कौन -कौन निकल कर आ रहा हैं।#TukdeTukdeGang #JNUVioence pic.twitter.com/5OFLZmOopC
— Gautam Tanwar (@GautamTanwar_) January 7, 2020
I'm going to #BoycottBollywood.
RT, if you're with me. 🤝
— Saffron Soul 2.0 🇮🇳 🚩 (@SaffronS0ul) January 7, 2020
Boycott her film Chhapak