
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भारत और बांग्लादेश के साथ होने जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट मैच को और ज्यादा रोमांचित बनाने की त्यारियों में जुटे हैं. इसी टेस्ट के साथ भारत पहली बार डे-नाईट मैच खेलेगा और आपको बता दें यह मैच सीरीज का आखिरी मैच होगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी डे-नाईट टेस्ट मैच को लेकर हां कर दी है जिससे सौरव गांगुली का सपना कार्यकाल के शुरू होते ही पूरा हो जाएगा. 22 से 26 नवंबर को ईडन गार्डन में होने जा रहे इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड इस मैच को यादगार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है.
इसी लिए भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने देश के प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इस मैच को देखने के लिए ख़ास न्योता भेजा है.
सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, “हम इसे एक शानदार इवेंट के तौर पर तब्दील करेंगे. 3-4 दिनों में आपको पूरा खाका मिल जाएगा कि क्या होने जा रहा है.” सूत्रों की माने तो बंगाल क्रिकेट संघ साल 2000 में बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम को भी सम्मानित करने की योजना बना रहा है.
इसके इलावा बंगाल क्रिकेट संघ भारत के लिए ओलम्पिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगा जिसमे अभिनव बिंद्रा, एमसी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को भी इसी मैच के दौरान बुलाया जाएगा.

भारत डे-नाईट मैच के लिए फिलहाल एसजी की गुलाबी गेंदों का इस्तेमाल करता है लेकिन एसजी की गेंदे अपना रंग और अकार दोनों जल्द ही खो देते है, इसलिए कूकाबुरा या ड्यूक की गुलाबी गेंदों उपयोग करने पर भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड विचार कर रहा है.