
विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक वाले भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार का स्वागत सेना द्वारा बहुत ही जोर-शोर से किया गया. आपको बता दें अनुज ने 100+ किलोग्राम भार वर्ग में इस स्वर्ण पदक को हासिल किया है.
यह जीत का जश्न बंगलुरु में सेना द्वारा मनाया गया है. बताया जा रहा है की अनुज कुमार के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद उनको फूल-मालाएं पहनाई. अनुज कुमार ने 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में यह स्वर्ण पदक हासिल किया है, यह चैम्पियनशिप दक्षिण कोरिया के जूजू द्वीप पर हुई थी.
सेना ने जीत के जश्न में उनकी विजय यात्रा को भी निकला, इस विजय यात्रा में भी सेना के कई अधिकारी मजूद नज़र आये. 5 से 11 नवंबर 2019 तक चली इस प्रतियोगिता में हवलदार अनुज कुमार तेलियान (भारतीय सेना नोड) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
अनुज कुमार के इलावा हवलदार राम मूर्ति ने 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है. आपको जानकार हैरानी होगी की राम मूर्ति देश के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने विश्व स्तर की बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप के 55 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है.
Bengaluru: Indian Army’s Havildar Anuj Kumar of Madras Engineer Group welcomed by senior officials on his arrival at the centre, after winning gold medal in 100+ kg weight category in the 11th World Body Building Championship held at Juju Island, South Korea. pic.twitter.com/V9RkvuCNqy
— ANI (@ANI) November 27, 2019
इनके इलावा दक्षिण कोरिया में भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम के प्रबंधक के तौर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीनिवास राव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बताया जा रहा है की श्रीनिवास राव के ही कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने 6 स्वर्ण, 13 रजत और 5 कांस्य पदक जीत कर देश के नाम को चार चाँद लगा दिए.