भारतीय सेना के जवान ने बॉडी बिल्डिंग में जीता स्वर्ण पदक, देश का नाम किया रौशन, हुआ भव्य स्वागत

0
11th-world-body-building-championship-held-at-juju-island-1
Pic Credit - Google Images
11th-world-body-building-championship-held-at-juju-island-2
Pic Credit – Google Images

विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक वाले भारतीय सेना के हवलदार अनुज कुमार का स्वागत सेना द्वारा बहुत ही जोर-शोर से किया गया. आपको बता दें अनुज ने 100+ किलोग्राम भार वर्ग में इस स्वर्ण पदक को हासिल किया है.

यह जीत का जश्न बंगलुरु में सेना द्वारा मनाया गया है. बताया जा रहा है की अनुज कुमार के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद उनको फूल-मालाएं पहनाई. अनुज कुमार ने 11 वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में यह स्वर्ण पदक हासिल किया है, यह चैम्पियनशिप दक्षिण कोरिया के जूजू द्वीप पर हुई थी.

सेना ने जीत के जश्न में उनकी विजय यात्रा को भी निकला, इस विजय यात्रा में भी सेना के कई अधिकारी मजूद नज़र आये. 5 से 11 नवंबर 2019 तक चली इस प्रतियोगिता में हवलदार अनुज कुमार तेलियान (भारतीय सेना नोड) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

अनुज कुमार के इलावा हवलदार राम मूर्ति ने 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है. आपको जानकार हैरानी होगी की राम मूर्ति देश के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिन्होंने विश्व स्तर की बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप के 55 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है.

इनके इलावा दक्षिण कोरिया में भारतीय बॉडीबिल्डिंग टीम के प्रबंधक के तौर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीनिवास राव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बताया जा रहा है की श्रीनिवास राव के ही कुशल मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने 6 स्वर्ण, 13 रजत और 5 कांस्य पदक जीत कर देश के नाम को चार चाँद लगा दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here