पर्दे पर अब नही दिखेंगे महानायक अमिताभ बच्चन, रिटायरमेंट के दिए संकेत

0
amitabh-bachchan-says-he-must-retire-1
Pic Credit - Google Images
amitabh-bachchan-says-he-must-retire-2
Pic Credit – Google Images

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अदाकारी से संन्यास लेने की अटकलों को हवा दे दी है. बताया जा रहा है की, वह कार द्वारा मनाली पहुंचे हैं और डॉक्टर्स से अपनी सेहत को लेकर काफी पूछताछ कर रहें है.

ऐसा लग रहा है की 77 वर्ष के हो चुके अमिताभ बच्चन अब संन्यास लेने वाले हैं, इसी के साथ अब उन्होंने अपने ब्लॉग में भी कुछ संकेत दिए है जिससे मीडिया कयास लगा रही है की अमिताभ बच्चन संन्यास लेने के मूड पर में हैं.

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक छोटे से शहर मनाली की सड़कों पर कार से सैर करते हुए लिखा थी एक यह जीवन था, जो मेरे जीवन से कहीं गायब था. इससे यह भी अफवाह उड़ रही है की अमिताभ बच्चन संन्यास के बाद मनाली में ही घर बनाकर रहने वाले हैं.

अमिताभ बच्चन लिखते हैं की, “शांत.. ताजगी का सार.. सर्दियों का एहसास, हवा की पवित्रता उम्मीद है.. और अब सुबह 5 बजे के बाद एक आराम.. मार्ग में बहुत नम्रता और आनन्द की अनुभूति होती है.. छोटे शहर की सादगी सर्वोच्च.. जैसा कि उदार आतिथ्य से होता है.. हम उनकी ईमानदारी और सादगी से मेल नहीं खा सकते. एक और नई ईर्ष्या और कमरे और उसके साजसामान के लिए एक और पुनरावृत्ति.”

अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं की, “मुझे रिटायर होना चाहिए.. मन कुछ और सोच रहा है और उंगलियां कुछ और लिख रही है.” मुंबई मिरर नाम की साइट में प्रकाशित किया गया है की, “अमित जी अगले कुछ दिनों के लिए मनाली में हैं, इससे बाद कि वह दिसंबर की शुरुआत में एक विदेशी स्थान पर एक और शूटिंग के लिए जाने वाले हैं. फिल्म के प्रतिपक्षी, मौनी रॉय और सौरव गुर्जर, भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगे, जिसके लिए कैमरा रोल करने से पहले कुछ चीज़ों की आवश्यकता होती है.”

amitabh-bachchan-says-he-must-retire-3
Pic Credit – Google Images

इसी के साथ यह कयास लगाए जा रहें है की यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी इसके बाद वह बॉलीवुड से संन्यास ले लेंगे. कौन बनेगा करोड़पति के शो दौरान भी उनकी तबियत अचनाक खराब हो गयी थी और उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here