
लोकसभा चुनाव हारने के बाद मानों शत्रुघन सिन्हा खुद ही खामोश हो गए थे, क्यों की तब से लेकर उन्होंने मीडिया में अपने लिए सुर्खियां नहीं बटौरी थी. अब महाराष्ट्र के राजनितिक घमासान के बीच फिर एक बार शत्रुघन सिन्हा को मीडिया में सुर्खियां बटोरने का मौका मिल गया.
जैसा की हम सब जानते हैं 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के चुनावों का नतीजा किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं आया था. बीजेपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना को लगा मुख्यमंत्री पद हासिल करने का इससे बड़ा मौका शायद नहीं मिलेगा.
इसी मौके को देखते हुए शिवसेना ने चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद का दावा ठोक दिया था, जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में राजनितिक उथल-पुथल शुरू हो गयी थी. रोज़-रोज़ सरकार बनाने के दावों के बीच में से आखिरकार शिवसेना सरकार बनाने में कामयाब हुई.
शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन हासिल करके महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को हासिल किया. लेकिन उससे पहले शत्रुघन सिन्हा ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट डाला जिसमे लिखा था की, “हनुमान संजय राउत जो मैदान में डटे रहे वो विशेष प्रसिद्धि के हकदार हैं. लौह पुरुष, चाणक्य माननीय शरद पवार को बधाई. सुप्रिया सुले भी खूब चर्चा में रहीं.”
‘Hanuman’ #SanjayRaut who stood his ground deserves special Kudos! Best wishes to iron man, 'Chanakya’ great Maratha/Maharashtra proven leader of the nation in true sense, Hon’ble #SharadPawar. Dignified, elegant daughter of the family #SupriyaSule, most talked about
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 28, 2019
इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी शत्रुगण सिन्हा को ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसके बाद फिर एक बार शत्रुगण सिन्हा खामोश हो गए. लोगो द्वारा ट्रोल में किये गए ट्वीट आपको निचे दिखाए जायेंगे…
before Comparing with sevak hanumanji,plz read valmiki ramayan first and get some information about who was Hanuman actually and what he stood for and why he was with lord the great ram.plzzz.. kaise kaise log he is dharti pe..
— Bally (@BallyKumar3) November 28, 2019
Sanjay sakuni hai pagal wo kabhi hanumanji nhi ban sakta
— Bhawar Singh (@Bhawarrajput99g) November 28, 2019
Clouds cannot hide the sunlight.
It's time to wait and watch.— Shyam (@Shyam61886957) November 28, 2019
Sir Kisi ko hanuman batane se pahle @sonakshisinha ko ji ko batao ki hanuman ji sanjivani laxman ji ke liye laye the. Wo seeta ji ke liye bata rahi thee @KBCsony #kbc2019 me.
— BuaPatashoKhabroWali (@BuaWali) November 28, 2019
Sinha apko yadd to jarur hoga #lanka may aagg 🔥🔥#Hanuman ji nay lagaaya thhaa
— siben halder (@SibenHalder) November 28, 2019