पटना में मुस्लिम महिला का खुलासा, शौहर कहता है की, ‘अब्बा जवान हैं उन्हें खुश रखो’

1
patna-woman-did-complain-against-her-husband-and-father-in-law-1
Pic Credit - Google Images
patna-woman-did-complain-against-her-husband-and-father-in-law-2
Pic Credit – Google Images

एक बड़ी खबर इस वक़्त बिहार के पटना से आ रही हैं, इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान और परेशान हो गया हैं. यह मामला सबसे पहले बिहार राज्य महिला आयोग के सामने आया. मुस्लिम पीड़िता का कहना हैं की उसका शौहर अपने अब्बू के साथ हमबिस्तर होने के लिए मानसिक दबाव बना रहा हैं.

पीड़िता का कहना हैं की उसका शौहर उसे अक्सर कहता हैं की, “अब्बा अभी जवान हैं, उन्हें खुश रखो नहीं तो तलाक दे दूंगा.” पीड़िता का कहना है की, “महिला आयोग मेरे शौहर को साथ रहने और बच्चों का ख्याल रखने का निर्देश दे.”

मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग ने पटना के एसएसपी को भी घटना के बारे में सूचित किया. महिला आयोग ने दोनों पक्षों को बातचीत करने के लिए बुलाया हैं. राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा ने मीडिया को बताया हैं की, “पटना सिटी की रहने वाली पीड़िता का निकाह साल 2012 में मुजफ्फरपुर का रहने वाला फ्रीज मैकेनिक मो.जाफर के साथ हुआ था. शादी के बाद वह शौहर के पास दरभंगा में रहती थी, लेकिन सास की मौत के बाद पति ने उसे ससुराल में ही छोड़ दिया.”

पीड़िता का आरोप है की सांस की मौत के बाद उसका ससुर उसपर बुरी नज़र रखता था, वह पति के ना होने पर अचानक कमरे में आ जाता था, जब मैं सो रही होती थी. अगर बाथरूम में जाने लगती तो वो भी जबरदस्ती साथ में बाथरुम में आ जाता. पीड़िता ने कहा की जब भी मैं सज़ती-स्वर्ती अब्बू मेरी ख़ूबसूरती की तारीफ करते और पास आने की कोशिश करते.

patna-woman-did-complain-against-her-husband-and-father-in-law-3
Pic Credit – Google Images

पीड़िता ने कहा की एक दिन मैंने यह सब बातें अपने शौहर को बताने की कोशिश की जिसपर मेरे शौहर का कहना था की, “अब्बा को खुश रखो वरना तलाक दे दूंगा.” इसके साथ ही उसने मुझे मारते हुए कहा की आज के बात इन चीजों की शिकायत मुझसे न करना.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here