22 km पैदल चल वेटर वाले काम के लिए जाती थी लड़की, ताकि कार ले पाए, लेकिन एक ग्राहक ने ही

0
woman-walked-14-miles-to-and-from-work-1
Pic Credit - Google Images

रोज़ाना पांच घंटे तक पैदल चलकर एड्रिना एडवर्ड्स घर से रेस्त्रां और रेस्त्रां से घर तक की 22 किमी दूरी तय करती थी. आपको बता दें की एड्रिना एडवर्ड्स आपने लिए एक कार खरीदना चाहती थी और वह टेक्सास के गेलवेस्टन स्थित डेनीज रेस्त्रां में काम करती थी.

मंगलवार को रेस्त्रां में एक कपल ब्रेकफास्ट करने आए, खाना खाने के दौरान उन्हें इस बात का पता चला की एड्रिना एडवर्ड्स रोज़ाना 22 किलोमीटर का सफर एक कार के लिए पैसों को बचाने के लिए पैदल तय करती हैं.

उस वक़्त दोनों ने खाना खाया बिल चुकता किया और वहां से चले गए. उसी दिन रात को डिनर करने के समय फिर से वह कपल रेस्त्रां में आया लेकिन उनके हाथ में अब एक कार की एक्स्ट्रा चाबी भी थी.

बाद में इन ग्राहकों ने बताया की, “हमने डिनर के बाद एड्रिना को गाड़ी की चाबी सौंप दी. कार देखकर एड्रिना की आंखें खुशी से भर आईं. उसे यह थैंकगिविंग लगा होगा, लेकिन मैंने उसे मैरी क्रिसमस कहा. उससे कहा भी कि वह जब कभी इसकी कीमत अदा करना चाहे तो दूसरों की मदद करे.”

कपल में से महिला ग्राहक ने बताया की, “मैं हर दो घंटे में कार का सपना देखती थी. घर की खिड़की से जब भी बाहर की ओर देखती, तो लगता वहां एक कार खड़ी है. फिर जब मैंने देखा, कार की जरूरत दूसरों को मुझसे कहीं ज्यादा है. तब मैंने ऐसे लोगों की हर संभव मदद करने के बारे में सोचा. पिछले साल अलबामा में भी 32 किलोमीटर दूर से सही वक्त पर ऑफिस आने वाले व्यक्ति को उसके बॉस ने कार गिफ्ट की थी.”

इससे पता चलता है की अगर आप किसी चीज़ को पाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ कुछ कर रहें हैं तो भगवान् कोई न कोई ऐसा रास्ता जरूर खोल देता है जो आपकी जिंदगी में उस कमी को पूरा करता है. जिसके लिए आप दिन रात मेहनत कर रहें थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here