
सलमान खान एक ऐसा नाम जिसे बॉलीवुड का दबंग खान भी कहा जाता है. इस बार दबंग 3 मीडिया की सुर्ख़ियों से ज्यादा सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों का ज्यादा हिस्सा बनी हैं. फिर चाहे साधुवों के नाच पर हुआ विवाद हो या फिर मुंह से आग निकालने पर होने वाली ट्रॉल्लिंग हो.
बॉलीवुड में इस वक़्त तीनों खानों की हालत थोड़ी खस्ता है, एक बाद एक फ्लॉप के चलते तीनों खान ही अपनी आने वाली फिल्मों के लिए चिंतित हैं. इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने सलमान खान को सलाह दी है की दबंग 3 को लेकर वह चिंता न करें.
सलमान खान ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है की, “मेरे पापा हमारी फिल्मों को लेकर काफी क्रिटिकल रहते हैं. ज्यादातर वो हमें फिल्मों को लेकर सीधे-सीधे बोल देते हैं कि ये फिल्म चली गई बेटा इसके बारे में भूल जाओ. ऐसे ही कुछ शब्द उन्होंने दबंग 3 के लिए भी बोले लेकिन पॉजिटिव मेनर में. उन्होंने कहा कि इसके बारे में भूल जाओ. टेंशन मत लो. इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत आने दो. अपनी दूसरी फिल्मों के लिए मेहनत करो.”
सलमान खान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा है की, “फिल्म के ट्रेलर के लिए मैंने तमिल में डबिंग की. मैंने प्रभुदेवा को दिखाया. उन्होंने इसे सुना और कहा कि सर, आप कौन सी भाषा बोल रहे हैं? हमें फिल्म के लिए अच्छा तमिल डबिंग आर्टिस्ट चाहिए. मैंने कहा कि मुझे कोशिश करने दो. तो हंसते हुए उन्होंने कहा कि आप हिंदी डबिंग पर फोकस करिए.”

आपको बता दें की दबंग 3 हिंदी के साथ-साथ देशभर में कई अन्य भाषाओं में भी थियेटर में लगेगी. फिल्म 20 दिसंबर आपके नजदीकी सिनेमा घरों में लग जाएगी और इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर के साथ देखने को मिलेगा.