मुस्लिम पड़ोसी ने इस एक्टर को नही मनाने दिया दीवाली, PM मोदी से मांगी मदद

0
bollywood-actor-vishwa-bhanu-appealed-to-pm-narendra-modi-1
Pic Credit - Google Images
bollywood-actor-vishwa-bhanu-appealed-to-pm-narendra-modi-2
Pic Credit – Google Images

बॉलीवुड के बहुत सारे अभिनेताओं को आपने ईद का त्यौहार मनाते देखा होगा. लेकिन कभी सुना है की ईद का त्यौहार मना रहे अभिनेता को उसके हिन्दू पड़ोसी ने धमकाया? लेकिन जो खबर दिवाली पर आ रही है वो सच में चिंता का विषय है.

अभिनेता विश्व भानू जो की पटना से मुंबई आकर बसे और फरहान अख्तर के साथ-साथ रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम भी किया. उनकी दिवाली पूरी तरह से काली हो गयी. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा की, “मैं मुंबई के मालदवानी में एक मुस्लिम इलाके में रहता हूँ और पिछले साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समाज के लोग मेरी पत्नी के साथ उसके घर के बहार दिए लगाने पर बहस करने लगे, आज वे मेरी पत्नी को घर के बाहर गेट पर रंगोली बनाने और दिए जलाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. घर, उन्होंने रंगोली को नष्ट कर दिया और मुस्लिम पड़ोसियों ने मुझे दिए हटाने के लिए मजबूर किया.”

आपको अगर याद न हो तो बता दें विश्व भानू ने अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26, मर्दानी और रघु रोमियो जैसी फिल्मों में शानदार अदाकारी की है. विश्व भानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सहायता की मांग की है, लेकिन अब देखना यह होगा बॉलीवुड में अभिव्यक्ति की आज़ादी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कुछ अदाकार विश्व भानु के समर्थन में आते हैं या नहीं.

यह सिर्फ एक बॉलीवुड के अदाकार नहीं है, जिनके साथ यह हुआ है. शाहरुख़ खान ने भी आपने छोटे बेटे और पत्नी के साथ माथे पर टिका लगाकर हैप्पी दिवाली का पोस्ट किया था जिसके बाद कट्टरपंथियों के निशाने पर वह आ गए थे. इसके बाद शबाना आज़मी ने इन कट्टरपंथियों को जवाब दिया था लेकिन विश्व भानु के मामले में अभी तक कोई भी बॉलीवुड से उनके समर्थन में नहीं आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here