जनसख्या नियंत्रण पर ट्वीट करके शांतिदूतो के निशाने पर आये कपिल मिश्रा, कमलेश जैसा होगा हश्र, मिली धमकी

0
kapil-mishra-came-on-the-target-of-peacekeepers-by-tweeting-on-population-control-1
Pic Credit - Google Images
kapil-mishra-came-on-the-target-of-peacekeepers-by-tweeting-on-population-control-2
Pic Credit – Google Images

जनसख्या नियंत्रण एक ऐसा मुद्दा है जिसमे कुछ नेता और धर्मगुरु इसको साम्प्रदायिक रंग देने की फिराख में है. ऐसे में कुछ न्यूज़ एंकर को बढ़ती जनसँख्या के फायदे भी बता रहे है. लेकिन एक नेता ऐसा भी है जिसे इस बात के लिए कमलेश तिवारी के तर्ज़ पर जान से मारने की धमकी तक दे दी गयी है.

अगर आपको नहीं पता कमलेश तिवारी कौन था तो आपको बता दें, कमलेश तिवारी हिन्दू समाज पार्टी का अध्यक्ष था. 2015 में मोहम्मद के खिलाफ की गयी एक टिप्पणी के चलते उसे हफ्ते भर पहले गला रेतने के बाद गोली मार दी गयी थी.

उसी हत्या का हवाला देते हुए कुछ कट्टरपंथियों ने बीजेपी दिल्ली नेता कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी है. इसपर डी.डी. न्यूज़ के एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा है की, “अभिव्यक्ति की आज़ादी गैंग ने ट्विटर के साथ मिल कर कपिल मिश्रा की अभिव्यक्ति की आज़ादी छीन ली है. आतंकी – जेहादी उन्हें कमलेश तिवारी की तरह मारने की धमकियां दे रहे हैं. आइए हम अपना कर्तव्य निभाएं और कपिल मिश्रा के साथ खड़े रहें”

जनसँख्या कानून का समर्थन करने वाले लोगों ने सिर्फ हत्या की ही धमकी नहीं दी, उन्होंने कपिल मिश्रा की माता जी, उनकी पत्नी, उनके बच्चों की तस्वीरो को एडिट करके भद्दी टिप्पणियों के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है.

जनसँख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करने भर से ट्विटर इंडिया ने कपिल मिश्रा का अकाउंट सस्पेंड कर दिया. अभी उनका ट्विटर अकाउंट बंद है, आपको याद होगा ऐसे ही ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य का भी ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था क्योंकि वो बेहद राष्ट्रवादी पोस्ट्स डाला करते थे.

kapil-mishra-came-on-the-target-of-peacekeepers-by-tweeting-on-population-control-3
Pic Credit – Google Images

अभिव्यक्ति की आज़ादी का तमाशा बनाने वाले टुकड़े टुकड़े गैंग, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्य इस मामले पर चुप है. अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर एजाज़ खान और अभिसार शर्मा जैसे लोग भी ट्विटर पर मजूद है लेकिन उनका कभी अकाउंट डिलीट नहीं करता ट्विटर.

ट्विटर पहले भी कई बार मोदी समर्थकों के अकाउंट डिलीट करता आ रहा है लेकिन इसबार तो ट्विटर ने हद ही कर दी मतलब अगर आप जनसँख्या कानून की भी बात करेंगे या फिर उसका समर्थन करते हुए कुछ वीडियो पोस्ट कर देंगे तो आपको अकाउंट उड़ा दिया जाएगा?

इसलिए युग न्यूज़ ट्विटर इंडिया और आप सबसे पूछना चाहता है, बोलने की आज़ादी या अभिव्यक्ति की आज़ादी का सही मतलब क्या है? कमेंट करके जरूर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here