
हिन्दू समाज पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष कमलेश तिवारी याद है? कैसे उसका गला रेतने के बाद उसे गोली मारी गयी थी? अभी वो मामला ठंडा भी नहीं हुआ की ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर की एयरफील्ड पुलिस सीमा के तहत आने वाले सुंदरपाड़ा इलाके से एक और दुखभरी खबर आ रही है.
दिवाली की रात पटाखों से जश्न मना रहे अमरेश नायक की हत्या कर दी गयी है. हत्या करने के लिए तलवार से अमरेश नायक पर कई वार किये गए थे. अमरेश नायक के दोस्तों का कहना है की वह अमरेश नायक के साथ सुंदरपाड़ा इलाके के बीडीए कॉलोनी में दिवाली की रात पटाखें चला रहे थे.
कुछ देर बाद वह मुस्लिम युवकों का एक ग्रुप आया जिसमे 4-5 लड़के थे, उन्होंने पटाखें चलाने से मना किया लेकिन अमरेश ने कहा आज दिवाली की रात है हम तो पटाखें चलाएंगे ही चलाएंगे. ऐसे में उन लड़कों का हमसे झगड़ा हो गया.
हमारे पास तो केवल पटाखें ही थे लेकिन वो लड़के अपने साथ तलवार लेकर आये हुए थे, मानो वो पहले से ही सोचकर आये थे की आज झगड़ा करके जायेंगे. झगड़ा जैसे ही बड़ा उन लड़कों ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमे अमरेश बुरी तरह से घायल हो गया.
खून से लतपथ अमरेश को देखकर लड़के भाग गए और हमने घायल अमरेश को भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टर्स ने अमरेश को मृत घोसित कर दिया, पुलिस में शिकायत करने से बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल उन हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी है.