हैदराबाद एन्काउन्टर से दिल को सकून मिला, ठोक दिया, ठीक किया:- बबीता फोगाट

0
babita-phogat-geeta-phogat-twitter-reaction-on-hyderabad-encounter-3
Pic Credit - Google Images
i-am-against-the-encounter-police-should-investigate-owaisi-2
Pic Credit – Google Images

जैसे ही खबर आयी की हैदराबाद के सभी आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है, देश के जाने माने खिलाड़ियों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. आपको बता दें की 27 नवंबर की रात हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की रात 9 बजे घर आते हुए स्कूटी पंचर हो गयी थी.

स्कूटी को ठीक करने के बहाने चार लड़के उन्हें सुनसान जगह ले गए जहां उन्होंने पहले उनका बलात्कार किया फिर उसे शराब पिलाकर 25-30 किलोमीटर दूर लेजा कर पुल से निचे फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जला भी दिया और पोस्टमार्टम में पता चला की जलते वक़्त उसकी साँसे चल रही थी.

सुबह तक पुलिस ने 16 टीमों का गठन किया और सभी आरोपियों को कुछ घंटों में पकड़ लिया गया. बस फिर क्या था, इस पर भी राजनीती शुरू हो गयी और आखिरकार 4 दिसंबर को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हुआ.

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए 5 दिसंबर को सभी आरोपियों को उसी घटना स्थल पर लेकर गए. पुलिस सीन को रिक्रिएट करवाना चाहती थी. लेकिन सुबह के 5 बजे कम रौशनी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने पुलिस से हथ्यार छीन लिए, अब क्योंकि वो कोई निशाने बाज़ नहीं थे तो जाहिर है उनसे गोलियां अच्छे से नहीं चली फिर भी एक पुलिस वाला घायल हो गया और एक को पत्थर लगा.

पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी आरोपी शांत हो जाये और हथ्यार निचे फेंक दें लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो, पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए काउंटर फायर किया और सभी आरोपी मारे गए. इसके बाद सबसे पहला ब्यान बबीता फौगाट का आया जिन्होंने कहा की, “हैदराबाद पुलिस के इस निर्णय से आज पूरा देश खुशी मना रहा है ! देश की महिलाओं में आज एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा का उदय हुआ है.”

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा की, “सुबह उठते ही सबसे पहले आज जो खबर मिली उस खबर से दिल को बड़ा सुकून मिला! हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया पुलिस ने बड़ा ही साहसिक निर्णय लिया है और मैं पुलिस के इस निर्णय के साथ हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here