
महिला सशक्तीकरण को लेकर राहुल गाँधी अक्सर आपको बड़े बड़े ब्यान देते नज़र आएंगे, बहुत ही कम रैली होती है जिनमे वो महिला सशक्तीकरण की बात नहीं करते. लेकिन क्या उनकी बातों या भाषणों को कांग्रेस के अपने ही नेता सुनना या समझना पसंद करते है?
दक्षिण मुंबई से खबर आ रही है की समाजसेवी शाखा ने कांग्रेस गेस्ट हाउस में छापा मारा मौके पर देहव्यापार के लिए लायी गयी दो लड़कियों को भी पकड़ा गया दलालों ने दो मंजिला ऊँची बिल्डिंग से छलांग मारकर भागने की कोशिश की लेकिन दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.
फिलहाल दोनों दलाल दक्षिण मुंबई के वॉकहॉर्डट हॉस्पिटल में एडमिट हैं. लेकिन इसमें भी आरोप लग्न शुरू हो गया है, कांग्रेस की माने तो समाजसेवी शाखा के व्यक्ति ने कुमार शिव अन्ना को धक्का दिया था जिस वजह से वो कांग्रेस गेस्ट हाउस से निचे गिरा.
वहीँ पुलिस का कहना है की हमें बुधवार की रात को कांग्रेस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सुचना मिली थी और इसी लिए हमने ठीक रात 10:30 बजे समाजसेवी शाखा के साथ मिलकर वहां छापा मार दिया.
पुलिस ने वहां मजूद दलालों ने पहली मंजिल का दरवाजा बंद कर दिया और दूसरी मंजिल में चले गए. हमने दरवाजा तोडा और कांग्रेस गेस्ट हाउस में दाखिल हुए दोनों लड़कियों को दलालों के चंगुल से छुड़वाया और जब दलालों को गिरफ्तार करने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो उन्होंने भागने के लिए दूसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी जिसके बाद सड़क पर घायल होकर गिरे दोनों दलालों को गिरफ्तार करके हॉस्पिटल ले जाया गया.

अब देखना यह होगा की महिला सशक्तीकरण की बात करने वाले राहुल गाँधी और मेग्सेस अवार्ड जीत चुके रविश कुमार इस खबर पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं. अब क्योंकि मामला कांग्रेस से जुड़ा है तो हो सकता है इस खबर को अनदेखा ही कर दिया जाये. वैसे भी आपको बता दें की यह मामला 2015 जिसको मीडिया और कांग्रेस ने बड़ी आसानी से बाद में दबा दिया था. इस केस का आगे क्या हुआ आज तक किसी को भी पता नहीं चल पाया.