
रामपुर के सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही, भू-माफिया और चोरी के इल्जामों के साथ एक अप्रति की पहचान बना चुके आज़म खान अब पहले से ज्यादा मुसीबतों में घिरते हुए नज़र आ रहें है.
अब NGT के आदेश का पालन करते हुए जिले के उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने कोसी नदी क्षेत्र में बनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की तीन दिन में दीवारें तोड़ने का आदेश जारी कर दिया है.
आपको बता दें NGT में एक व्यक्ति ने याचिका दायर करते हुए कहा था की जौहर यूनिवर्सिटी में कोसी नदी क्षेत्र की जमीन भी शामिल कर ली गयी है. इस पर हुए निर्माण कार्य के चलते नदी की धारा प्रभावित हो रही है. इस याचिका की सुनवाई के बाद NGT ने अवैध निर्माण कार्य को हटाने के लिए जिलाधिकारी को एक आदेश जारी किया था.
सपा के वरिष्ठ नेता रामपुर के सांसद अक्सर आपको यह बताते नज़र आएंगे की की कैसे बीजेपी और उनके समर्थकों को झूठे केसों में फसाया है, लेकिन अवैत निर्माण कार्य जिसको अब NGT ने भी मान लिया है की अवैत निर्माण हुआ है उसपर न तो आज़म खान बोले और न ही सरकारी बंगले से टोटी उखाड़ कर ले जाने वाले अखिलेश यादव.