मैक्डोनाल्ड के सीईओ स्टीव इस्टरब्रुक महिला कर्मचारी संग शारीरिक संबन्ध बनाकर फस गए बुरे

0
mcdonalds-ousts-ceo-over-consensual-relationship-with-a-employee-2
Pic Credit - Google Images
mcdonalds-ousts-ceo-over-consensual-relationship-with-a-employee-1
Pic Credit – Google Images

मैक्डोनाल्ड का बर्गर तो आप में से ज्यादातर लोगों ने खाया होगा, या फिर यूँ कह लीजिये बर्गर का नाम एते ही सबसे पहले ख्याल मैक्डोनाल्ड का आया होगा. लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी फ़ूड कंपनियों में से एक कंपनी मैक्डोनाल्ड के सीईओ स्टीव इस्टरब्रुक विवादों में फस गए हैं.

बताया जा रहा है की सीईओ स्टीव इस्टरब्रुक ने अपने साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ कई बार शारीरिक संबन्ध बनाये थे. लेकिन इस बात की खबर जैसे ही मीडिया में आयी उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा.

आपको बता दें क्योंकि स्टीव इस्टरब्रुक ने यह संबन्ध महिला की मर्जी से बनाये थे इसलिए उनपर किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं की और न ही महिला ने इस मामले को कानूनी रूप देने की कोशिश की है. लेकिन कंपनी ने ब्यान दिया है, ऐसा करके इन दोनों ने कंपनी के नियमों को तोडा है इसलिए इन्हे सिर्फ पद से हटाया जाएगा.

प्रेस वार्तालाप के दौरान मैक्डोनाल्ड के अधिकारीयों ने स्टीव इस्टरब्रुक का वो ईमेल भी दिखाया जिसमे उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया है. स्टीव इस्टरब्रुक ईमेल में लिखते हैं की, “वो एक गलती थी, कंपनी की गरिमा को बनाए रखने के लिए मुझे बोर्ड का फैसला मंजूर है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि यहां से आगे बढ़ा जाए. मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने कंपनी की एक कर्मचारी के साथ आपसी सहमति से रिलेशन बनाए. मुझे बोर्ड का फैसला मंजूर है, मेरे यहां से जाने के साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरी निजता का सम्मान करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here