
अबु बकर अल-बगदादी इसकी मौत की ख़बरें नज़ाने कितनी बार टी.वी. पर चलाई गयी, हर बार आईएसआईएस को आकर ब्यान देना पड़ता की वो ज़िंदा है. नतीजा यह हुआ की जब अबु बकर अल-बगदादी सच में मारा गया उसके डीएनए की पुष्टि की गयी फिर भी लोगों को विश्वास नहीं हुआ की वो मर चूका है.
अब अमेरिका की स्पेशल फोर्सेज ने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें जारी की है जिसमे बताया गया है की कैसे उन्होंने दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान अबु बकर अल-बगदादी को मार गिराया. दरअसल अबु बकर अल-बगदादी ने खुद को ही अमेरिकी फौजों से बचाने के लिए खुद को बम से उड़ा लिया था.
जब अमेरिकी फौजों को यह खबर मिली की सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके इदलिब प्रांत में बसे ‘बारिशा’ नाम के गांव अबु बकर अल-बगदादी ठहरा हुआ है तो उन्होंने ऑपरेशन को लेकर कुछ प्लानिंग की जिसके बाद उन्होंने वहां हमला बोल दिया.
वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की अमेरिकी फौजें बार बार अपील कर रही थी की जो लोग भी घर के अंदर हैं वो बाहर आ जायें. जब कोई बाहर नहीं आता तो उस हिस्से को अमेरिकी फौज द्वारा चारों और से घेर लिया जाता है. अमरीकी फौजों के सामने खुद को घिरा हुआ देखकर अबु बकर अल-बगदादी खुद को अपने दो बच्चों के साथ एक सुरंग में ले जाता है, अबु बकर अल-बगदादी चिलता है, रोता है और खुद को बम से उड़ा लेता है.
"…at the compound, fighters from two locations in the vicinity of the compound began firing on U.S. aircraft participating in the assault."
– Gen Frank McKenzie CDR USCENTCOM pic.twitter.com/SkrtHNDs7w— U.S. Central Command (@CENTCOM) October 30, 2019
उसके कुछ देर बाद अबु बकर अल-बगदादी का पीछा कर रहे अमेरिकी फौज के कुत्ते को सुरंग से बाहर निकाला जाता है, वो बुरी तरह से घायल हो जाता है. वहां मजूद चीथड़ों का DNA टेस्ट किया जाता है और पता चलता है की अबु बकर अल-बगदादी के साथ जो दो बचे मरे थे वो उसके ही थे.
अबु बकर अल-बगदादी का डीएनए टेस्ट 2004 में हुई ईराक के कैंप बुका में हुई हिरासत के दौरान किया गया था. उसी टेस्ट सैंपल से अबु बकर अल-बगदादी के चीथड़ों का दुबारा टेस्ट मिलाया गया, जिससे इस बात की पुष्टि हुई की कुत्ते की मौत मरने वाला आतंकी अबु बकर अल-बगदादी ही था.
— U.S. Central Command (@CENTCOM) October 30, 2019
इसके बाद अमेरिका के F-15 ने पुरे परिसर को ही बम से उड़ा दिया, उसकी आत्मा को 72 हूरें मिलेंगी या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन उसके शरीर के चीथड़े समुन्द्र में मछलियों को जरूर मिले. दरअसल अमेरिकी फौजों ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन की तरह इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी का शव अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक समुद्र में फेंक दिया है.