जिस फीचर का आप कर रहे थे इंतजार, WhatsApp लेके आ रहा है वो फीचर

0
whatsapp-may-add-multi-device-support-soon-1
Pic Credit - Google Images
whatsapp-may-add-multi-device-support-soon-2
Pic Credit – Google Images

WhatsApp इस्तेमाल करने वाले लोगों की WhatsApp निर्माताओं से एक सबसे बड़ी शिकायत थी. WhatsApp का इस्तेमाल केवल उसी नंबर पर हो सकता था जिसकी सिम उस मोबाइल में होती थी. ऐसे में अगर आपके पास दूसरा फ़ोन है तो भी आप WhatsApp को लॉगिन नहीं कर पाते थे फेसबुक की तरह.

आज के वक़्त में ज्यादातर लोगों के पास दो फ़ोन होते हैं. लेकिन WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई एक ही नंबर पर करना चाहता है. लोगों की शिकायत को देखते हुए अब फेसबुक आपने प्रोडक्ट WhatsApp में कुछ नए फीचर्स लाने वाली है.

इस फीचर की बदौलत WhatsApp इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति लॉगिन पासवर्ड के जरिये किसी भी डिवाइस में अपना WhatsApp अकाउंट खोल सकेगा. इतना ही नहीं WhatsApp इस्तेमाल करने वाले एक से अधिक डिवाइस में एक साथ WhatsApp का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.

फेसबुक का कहना है की इस फीचर के होने के बाद भी इसका आपकी प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी आपकी WhatsApp चैट पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगी. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की फेसबुक आई-पैड और टैबलेट के लिए WhatsApp का एक अलग वर्जन बनाने वाला है.

whatsapp-may-add-multi-device-support-soon-3
Pic Credit – Google Images

इसलिए जब तक आई-पैड और टैबलेट के लिए अलग वर्जन नहीं आता तब तक इस फीचर को लोगों के लिए अवेलेबल नहीं किया जाएगा. WhatsApp के ऊपर पहले भी कई बार प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े होते रहें है, ऐसे में इस फीचर के आने के बाद विवाद खड़ा होगा या नहीं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here