क्रोध पर काबू: अगर परिवार में से किसी बड़े का अपने क्रोध पर काबू नहीं रहता तो इस आदत को आपको बदलना होगा. अपने बच्चों को भी सिखाना होगा की कैसे अपने क्रोध को काबू में रखा जाता है. जो बच्चे अपने क्रोध को काबू में नहीं रख पाते उनका काम, व्यापार, घर, परिवार सब प्रभावित होता है और फिर वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते.
गंदे शब्दों का प्रयोग पर समझाएं: कई बार परिवार में जब छोटा बच्चा किसी गंदे शब्द का प्रयोग करता है तो परिवार के ही लोग उस शब्द पर हस्ते है और बच्चे को प्रोत्साहित करते है. लेकिन ध्यान रहे जिस बच्चे के मुंह से आप वो शब्द सुन रहें है वो एक दिन बड़ा होगा कर यकीन मानिए तब उसके इन्ही गंदे शब्दों पर आपको हसी नहीं आएगी. इसलिए जब भी आपका बच्चा किसी बुरे शब्द का इस्तेमाल करें, वो देखने और सुनने में जितना भी क्यूट लगे आपको उसे समझाना होगा की कैसे इस शब्द से उसकी छवि खराब होगी.
गलत व्यवहार करने पर डांटे: जब बच्चों की भलाई के उन्हें किसी बड़े द्वारा डांटा जाता है, तो वह नाराज़ होने का दिखावा करते है. अकेले कमरे में जाकर, छत या फिर बालकनी में जाकर बैठ जाते है. जिस व्यक्ति ने डांटा होता है उससे बात नहीं करते. ऐसे में बच्चा परिवार के उस सदस्य के प्रति अपने दिमाग में गलत धारणा बनानी शुरू कर देता है. इसलिए जब भी आपको लगे की आपकी बच्चा परिवार के किसी सदस्य से नाराज़ है तो उसे समझाए की उसने आपको आपकी भलाई के लिए डांटा था. फिर भी कोई शिकवा है तो जाकर बात करे, लेकिन नाराज़ एक कोणे में बैठने न दें.
निर्भरता कम करें: बच्चों को शुरू से ही इस बात को सिखाना शुरू कर दें की अपने काम वह खुद करें, जैसे स्कूल के लिए त्यार होना, बेडशीट ठीक करना, नहाना, खाना और कपडे बदलना. अगर आपने अपने बच्चों को अपना काम खुद करने की आदत एक बार डलवा दी तो आपके लिए घर का काम आधा ही रह जाएगा और आपके बच्चा भी आपके ऊपर कभी निर्भर नहीं रहेगा.
मदद करने की आदत डालें: अपने बच्चों से आपको छोटे-छोटे कामों में मदद लेनी चाहिए और मदद लेने के बाद उसे धन्यवाद भी करें. जिससे उसे अगली बार मदद करने लिए प्रोत्साहन मिलेगा. मदद करते हुए हुए उनसे गलती या नुक्सान हो जाए तो उन्हें डांटे नहीं बल्कि प्यार से समझाएं. बच्चो को हमेशा यह समझाएं की जब भी आपसे कोई बड़ा या छोटा मदद मांगे तो पीछे न हटें. मदद के बहाने बच्चे को घर की जिम्मेदारियों का एहसास शुरू से ही हो जाता है, जिससे वो बड़ा होकर अच्छे से अपने घर को संभाल पाता है.