जेएनयू एक बार फिर विवादों के घेरे में, पुलिस से आमना सामना, जाने आखिर क्या है मामला

1
jnu-university-convocation-student-protest-hostel-fee-and-dress-code-4
Pic Credit - Google Images
jnu-university-convocation-student-protest-hostel-fee-and-dress-code-3
Pic Credit – Google Images

जेएनयू आज फिर ख़बरों का हिस्सा बनता नज़र आ रहा है, आज 11 नवंबर को जेएनयू के छात्रों ने भारी मात्रा में एक मार्च निकाला. लेकिन आज के ही दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू में शिरकत करने वाले है.

लेकिन जेएनयू के छात्र संघ ने हॉस्टल फीस बढ़ोतरी और ड्रेस कोड को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला है. पुलिस का कहना है की सभी छात्र जेएनयू के वाइस चांसलर के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहें है, जिसके लिए उन्होंने फिर भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस को बुलाया गया और छात्रों को जबरदस्ती पकड़ कर पुलिस बस में बिठाया गया.

jnu-university-convocation-student-protest-hostel-fee-and-dress-code-2
Pic Credit – Google Images

जेएनयू के छात्रों का कहना है की अगर हमारी फीस और ड्रेस का मसला हल नहीं होता तो हमें दीक्षांत समारोह से कोई मतलब नहीं है और ना ही आने वाले मुख्य मेहमानों से. फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया की छात्रों का यह विरोध सच में फीस और ड्रेस कोड को लेकर है या उप राष्ट्रपति के मुख्य मेहमान बनने पर दीक्षांत समारोह में खलल डालने का मात्र एक बहाना है.

छात्रों की मुख्य मांगे है की न तो उनसे हॉस्टल का सर्विस चार्ज लिया जाये, न ही उन्हें हॉस्टल में आने जाने पर समय की पाबन्दी लगाई जाये और बड़ी हुई फीस को वापिस लिया जाये. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी समय की पाबंदी पर मानव अधिकार का उल्लंघन बताया था. अब देखना यह होगा की जेएनयू कैम्पस विद्यार्थियों की मांगो को मानता है या नहीं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here