
बारिश में पानी की बूंदे जमीन पर आकर गिरती है और ठन्डे इलाकों में बर्फ के रूप में, लेकिन क्या आपने सुना हैं कहीं चांदी की बारिश हुई हो? जी यह मामला बिहार के सीतमढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क का हैं.
बताया जा रहा है की जब लोग सुबह आपने घरों से बाहर निकले तो बूंदो के रूप में चांदी पूरी सड़क पर बिखरी पड़ी थी. देखते ही देखते वहां भीड़ ने चांदी इकट्ठा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पहले तो अफवाह उडी की रात को चांदी की बारिश हुई है.
बाद में पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया की यह रास्ता नेपाल और भारत का ट्रेड रुट है. ऐसे में कोई तस्कर किसी बोरी में चांदी भरकर ले जा रहा होगा और बोरी फट गयी होगी. जिसका उसे पता नहीं चला होगा. आपको बता दें यह चांदी पूरी सड़क के तीन किलोमीटर दायरे में फैली हुई थी.
लोगों की माने तो यह चांदी की बूंदे सुरसंड नगर पंचायत के आंबेडकर चौक से जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज बराही सहसराम रोड ललिया चौक तक बिखरी हुई मिली थी. कुछ लोगों ने तो इन चांदी की बूंदों को 250 ग्राम तक चुन लिया था.
लेकिन अगले दिन की सुबह तक आस पास के इलाके में भी खबर फ़ैल चुकी थी जिस वजह से लोग सहपरिवार चांदी इकठ्ठा करने के लिए आ गए नतीजा 10 ग्राम भी कोई एक व्यक्ति नहीं उठा पाया. पुलिस ने रिपोर्ट में कहा है की यह बिखरी हुई चांदी की मात्रा कम से कम 50 किलो रही होगी.