
अयोध्या में जबसे सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने के लिए राज्य सरकार को आर्डर पास किया है. तब से ही राजनैतिक दल और मुस्लिम संघठनों के साथ-साथ कुछ जाने-माने लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है.
इसी कड़ी में सलमान खान के अब्बू और बॉलीवुड के जाने माने स्क्रीनराइटर सलीम खान ने ब्यान दिया है की, “अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन पर स्कूल बनाया जाना चाहिए.”
सलीम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की, “हमें मस्जिद की जरूरत नहीं है, नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे, ट्रेन में, प्लेन में, जमीन पर लेकिन हमें बेहतर स्कूलों की जरूरत है. तालीम अच्छी मिलेगी 22 करोड़ मुस्लिमों को तो इस देश की बहुत सी कमियां खत्म हो जाएंगी.”
सलीम खान ने इसके साथ प्यार और भाईचारे की बात करते हुए कहा की, “पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई हैं जिसमें प्यार और क्षमा शामिल है. अब जब इस कहानी का द एंड हो गया है तो मुस्लिमों को इन दो खासियतों पर चलकर आगे बढना चाहिए. मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिए. अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिए.”
आपको बता दें की जब से अयोध्या पर फैसला आया है शिया वक्फ बोर्ड तो पहले से ही राम मंदिर के पक्ष में था, लेकिन फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड भी दो हिस्सों में बंट गया है. जहाँ एक तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड के लोग कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर रहें है वहीं दूसरी और ओवैसी जैसे लोग टीवी पर आकर दंगा भड़काने के लिए विवादित ब्यान दे रहें है.

फिलहाल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यह तय कर लिया है की वो मामले की अपील सुप्रीम कोर्ट में नहीं डालेगा उनसे जो फैसला दिया है वो उन्हें मंजूर है. बस देखना यह होगा की सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलने वाली पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाते है या स्कूल, हॉस्पिटल…