Pathaan Controversy : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने शाहरुख़ खान की लगा दी क्लास! लोगों को दिलाई फिल्म न देखने की शपथ…

0
Pandit Dhirendra Krishna Shastri in ‘Pathan’ controversy

Pathaan Controversy: भोपाल के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं। वे अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में पठान फिल्म के विरोध में उनका एक बयान चर्चा में छा गया है। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक कथा के दौरान शाहरुख़ खान का बिना नाम लिए उनके वैष्णों माता मंदिर जाने पर भी तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को शपथ भी दिलाई। आइये बताते हैं आपको पूरा मामला।

Pathaan Controversy , Pandit Dhirendra Krishna Shastri in ‘Pathan’ controversy
लोगों को दिलवाई ये शपथ!

धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पठान फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड का समर्थन किया।(Pathaan Controversy) उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ”तुम्हे सौगंध है पूरे भारत के लोगों को। तुम्हे शपथ है जो सनातन का विरोध करें। फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता हो। तुमलोगों ने बॉयकॉट से अभिनेता कलावा भी पहनने लगे और तिलक भी लगाने लगे। वो वैष्णों माता मंदिर जाने लगे। आज शपथ लो दोनों हाथ उठा कर ऐसे हीं अगर राजनेता सनातन धर्म का विरोध करें तो उनका बॉयकॉट करें….”आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पॉपुलैरिटी इंटरनेट पर बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड फिल्मों में सनातन संस्कृति के अपमान को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री ने कई बार आरोप लगाए हैं।

Read More: Pathaan के ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में नुसरत जहां, कही ये बड़ी बात…

Pathaan Controversy , udit raj congress

Pathaan Controversy : फिल्म को लेकर लगातार बढ़ रहा है वि वाद!

हालांकि कांग्रेस नेता उदित राज ने फिल्म का विरोध नहीं किया है। उदित राज ने ट्विट में लिखा, स्त्रीवादियों को मेरा सुझाव है कि वे भगवा रंग की बिकिनी और ब्रा पहनकर आएं और भक्तों को जवाब दें। उदित राज के ट्विट पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने पूछा कि औरतें क्या अब आपके हिसाब से चलेंगी? महिलाओं के पहनावे पर सवाल उठाने वाले आप होते कौन हैं? एक अन्य यूजर लिखता है, ‘बात रंग की नहीं है, महिलाओं के सम्मान और नजरिये की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here