Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक सड़क हादसा हुआ। जब लोगों ने हादसे में घायल भिखारी को देखा तो सबके होश उड़ गए। मामला गुलहरिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही भटहट चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घायल भिखारी खारी मूकबधिर है। वह कुछ बोल और सुन पाने में असमर्थ था। आइए बताते हैं आपको पूरा मामला।

घटनास्थल का नज़ारा देख चौंके लोग!
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20 सालों से भिखारी भीख मांगने का काम कर रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल भिखारी को भटहट पीएचसी सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों ने भिखारी का उपचार के दौरान उसके जेब से 3.64 लाख नोट के गड्डी रुपये मिले हैं। नोट की गड्डी देख वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर दंग रह गए। लोगों के बीच चर्चाएं हैं कि आखिर इस भिखारी के पास इतने पैसे कहां से आए। वहीं, नोट की गड्डी मिलने की जानकारी मिलते ही गुलरिया थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भिखारी का हालचाल जाना।(Gorakhpur News in Hindi)
Read More: Uttarakhand: प्यार के लिए युवती ने स्वतः अपनाया सनातन धर्म! साईन से बनी नीलम, मनोज संग लिए सात फेरे
Gorakhpur से आया चौंकाने वाला मामला!
जानकारी के मुताबिक भिखारी की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भिखारी के पास मिले रुपये फिलहाल पुलिस के पास हैं। वहीं, भिखारी को टक्कर मारने वाले बाइक सवार पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।