Uttarakhand: प्यार के लिए युवती ने स्वतः अपनाया सनातन धर्म! साईन से बनी नीलम, मनोज संग लिए सात फेरे

0
Uttarakhand

Uttarakhand News : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में एक युवती ने प्यार के लिए अपनी इच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार किया। उसके इस कदम में ना तो उसके परिवार ने उसका साथ दिया ना ही उसके समाज ने। लेकिन फिर भी युवती ने सबके विरुद्ध जाकर ख़ुशी-खुशी ना सिर्फ धर्म परिवर्तन किया बल्कि अपने प्रेमी से हिन्दू रीती-रिवाज़ों में शादी भी की। आइये बताते हैं आपको पूरा मामला।

Uttarakhand

एक दूसरे के पड़ोसी थे युवक-युवती!

Uttarakhand के शहर निवासी साईन और पड़ोस के मनोज एक दूसरे को पसंद करते थे। साथ पढ़ाई-लिखाई और कई मौके पर एक दूसरे के सहयोगी भी बने। ऐसे में उनकी नजदीकी बढ़ती गई। दोनों ने अपने स्वजन को रिश्ते की जानकारी दी। लेकिन अलग संप्रदाय के होने के कारण बड़े-बुजुर्ग शादी के लिए राजी नहीं हुए। दोनों ने अपनों को मनाने की तमाम कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में साईन और मनोज मजहबी बंदिशों को तोड़ घर से निकल गए। बाद में उनकी खोजबीन शुरू हुई। किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर घर लाया गया। लेकिन साईन मनोज के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।

Read More: देखें वीडयो:- ओवैसी ने भी कबूला, हम और हमारे पूर्वज कंवर्टेड हैं

Uttarakhand
Uttarakhand के ऊधमसिंहनगर का है मामला!

पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल और हरीश दुबे ने दोनों परिवारों को समझाया। गुरुवार को शहर के खटीमा मार्ग स्थित मौनी बाबा मंदिर में साईन ने सनातन धर्म स्वीकार कर अपना नाम नीलम रखा और मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए। परिवार के साथ ही मुस्लिम समाज भी जब मोहब्बत की राह में रोड़ा बना तो सितारगंज की साईन सनातन धर्म स्वीकार कर नीलम बन गई। हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर मनोज के साथ गुरुवार को सात फेरे लिए। इस मौके पर समाज के संभ्रांत लोग भी उनकी खुशी में भागीदार बने।(Uttarakhand News)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here