
जैसा की हम सब जानते है इस वक़्त मुस्लिम बोर्ड इस बात पर कोई फैसला नहीं ले पा रहा की वह अयोध्या मामले में रिव्यु पेटिशन दायर करें या नहीं करें. अब इस मुद्दे पर श्रीराम मंदिर आन्दोलन के अग्रणी तथा प्रखर हिंदूवादी बीजेपी नेता विनय कटियार ने ब्यान दे दिया है.
विनय कटियार ने कहा है की अगर मुस्लिम समाज ने श्री राम मंदिर को लेकर अब कुछ भी विलम्भ डालने की कोशिश की तो वह मथुरा और काशी की मस्जिदों के लिए वकील ढून्ढ लें. उन्होंने कहा है की सुप्रीम कोर्ट अपना स्पष्ट फैसला सुना चुकी है, मुस्लिम समाज भी इसे स्वीकार कर चूका है. ऐसे में मुस्लिम बोर्ड को अपना फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय अयोध्या में कारसेवक पुरम में राम मंदिर की तरफ से कानूनी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में पहुंचे हुए थे. इसी दौरान मीडिया ने जब उनसे पूछा की अयोध्या के बाद आगे क्या तो, चंपत राय ने यह ब्यान दिया की, “एक बार राम मंदिर के कंगूरे के क्षत्रप लग जाने दीजिए उसके बाद जो युवा तरुणाई होगी वह आगे का फैसला करेगी.”
इस समारोह में अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों के दल को विश्व हिंदू परिषद ने सम्मानित किया. आपको बता दें इस समारोह में अधिवक्ताओं के अलावा कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थी, जिनपर लगातार मीडिया की नज़र बनी हुई थी.

आपको बता दें की अयोध्या मामले को लेकर मुस्लिम बोर्ड दो हिस्सों में बट चूका है, जिसका एक हिस्सा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आखिरी फैसला मानते हुए. यह फैसला स्वीकार कर रहा है और दूसरी और ओवैसी जैसे लोग रिव्यु पेटिशन दायर करने की बात कर रहें है. अब देखना यह होगा आने वाले समय में फ़ासिले के खिलाफ रिव्यु पेटिशन दायर होती है या नहीं.