वीडियो: अमित शाह का बयान, मोदी के नाम पे जीती है शिवसेना, हमारी वापसी तय है

0
amit-shah-talk-about-uddhav-thackeray-as-chief-minister-1
Pic Credit - Google Images
amit-shah-talk-about-uddhav-thackeray-as-chief-minister-2
Pic Credit – Google Images

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की राजनीति पर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है की, भाजपा जितनी भी सीट्स पर चुनाव लड़ी उनमे से 70 प्रतिशत पर जीत हासिल की थी. शिवसेना जितनी भी सीट्स पर चुनाव लड़ी उसने उन सीट्स में से मात्र 42 प्रतिशत जीत हासिल की.

अमित शाह ने अपने बयान में यह भी कहा है की अगर बात 50-50 की थी तो चुनाव से पहले जब देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री उमीदवार घोसित किया था, तब आदित्य और उद्धव ने यह क्यों नहीं कहा की मुख्यमंत्री पद पर हम भी ढाई साल बैठेंगे इसलिए हमारा भी नाम आगे करो.

अमित शाह ने कहा चुनाव के दौरान इस्तेमाल हुए आप शिवसेना के विधायकों के पोस्टर्स देख लीजिये सभी पर आपको नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर मिलेगी. सब विधायकों ने मोदी और फडणवीस के नाम का इस्तेमाल किया और वोटर्स से वोट मांगे.

महाराष्ट्र की जनता ने इन्हे मोदी और फडणवीस के नाम पर वोट दिए, लेकिन शिवसेना ने सत्ता के लालच में जनादेश अपमान किया. अमित शाह ने साफ़ कहा की देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहें थे, राज्य की जनता उनसे खुश थी दुबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती थी. ऐसे में मुख्यमंत्री पद के रूप में हम किसी और को कैसे मुख्यमंत्री बना देते?

देवेंद्र फडणवीस के अस्तीफ़े के ऊपर अमित शाह बोले की, आज भले ही एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के नेता खुश हों. लेकिन उनके कार्यकर्ता नाराज़ होंगे, क्या यह तीनो पार्टियां अगली बार 33 फीसदी सीट्स पर चुनाव लड़ने के लिए राज़ी होंगी? इसलिए राज्य की जनता यह कभी नहीं चाहेगी की उसके राज्य का पैसा बार-बार चुनावों में ही बहाया जाये, अंत में वो एक स्थिर सरकार ही चुनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here