देखें वीडयो:- उद्धव के शपथ के बाद महाराष्ट्र विधानसभा मे लगे “अल्लाह हु अकबर” के नारे

0
did-maharashtra-assembly-become-madrasa-1
Pic Credit - Google Images
did-maharashtra-assembly-become-madrasa-2
Pic Credit – Google Images

कल शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, महाराष्ट्र जहां एक तरफ दुबारा होने वाले चुनावों के अतिरिक्त खर्चे से बच गया. वहीं आज विधानसभा में भी बहुत ही मज्जेदार बात हुई. आज विधानसभा में चुनकर आये विधायकों ने शपथ ली.

इसी बीच एक डॉक्टर फारूख शाह ने शपथ लेने से ठीक पहले शिव सेना के सामने ‘अल्लाह हु अकबर’ कहते हुए शपथ ली. इसपर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके ने अपनी कड़ी प्रतिक्रया देते हुए सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया.

सुरेश चव्हाणके अपने ट्वीट में लिखते हैं की, “महाराष्ट्र विधानसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन विधायक ने अल्लाहू अकबर का नारा लगाया पर एक भी MLA ने आपत्ति नही की. हिंदूहृदय सम्राट बाला साहब होते तो कहते, ‘क्या विधानसभा में सब हिजड़े थे?’ मै उद्धव ठाकरे से उस MLA की बर्ख़ास्तगी की माँग करता हूँ. क्या महाराष्ट्र विधानसभा मदरसा बन गई?”

आपको बता दें की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी है यह वही ओवैसी है जो अक्सर आपको ब्यान देते हुए नज़र आएंगे की संविधान ही सबसे बड़ा है. फिर विधान सभा में संविधान की कसम न खाकर अल्लाहु अकबर से अपने शपथ की शुरुआत करना कहनी और कथनी में फर्क नहीं दर्शाता?

इस ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के विधायक के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों द्वारा भी कोई शब्द नहीं निकला जो किसी विधायक द्वारा जय श्री राम कहने भर से हल्ला करना शुरू कर देते हैं और संसद के बाहर आकर मीडिया के सामने संविधान की दुहाई देते हैं.

खैर अब यह तो तय हो चूका है की उद्धव ठाकरे अब पहले जैसे हिंदूवादी नेता नहीं रहें. ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के विधायक की बात छोड़िए अगर कभी वह खुद भी अल्लाहु अकबर कहते नज़र आएं तो हैरानी नहीं होगी. आपको बता दें की 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, देखना यह भी दिलचस्प रहेगा की इस बार शौर्य दिवस पर शिवसेना क्या करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here