
जब राजस्थान की महिलाओं को घूंघट में देखता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है, आखिर कब तक महिलाएं घूंघट में रहेंगी. यह शब्द है, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के. जी हाँ आपने सही सुना हैं, राजस्थान में घूंघट प्रथा को ख़त्म करने का मन बना चुके अशोक गहलोत ने यह ब्यान अहमदाबाद में शनिवार को दिया हैं.
इससे पहले 5 नवंबर को जयपुर में एक कार्यकर्म के दौरान भी अशोक गहलोत ने कहा था की, “मैं पूछना चाहता हूं कि एक महिला को घूंघट में कैद करने का एक समाज को क्या अधिकार है? जब तक घूंघट रहेगा तब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ पाएंगी, जमाना गया घूंघट का.”
शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर भी घेरा उन्होंने कहा की, “मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत रह गयी जो कि बीते छह साल में निचले स्तर पर है. लगातार पांचवीं तिमाही में इस तरह की गिरावट दर्ज की गयी है.”
यही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए, ‘जीडीपी के बुरे दिन’ के साथ लिखा है, “अगर यह आर्थिक मंदी नहीं तो यह क्या है” आपको बता दें की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की भारत की दूसरी तिमाही में जीडीपी 4.5 दर की रह सकती है, जो की पहली तिमाही में 5 प्रतिशत थी.
India’s #GDP growth rate for 2nd quarter of present financial year has fallen to 4.5%, which is the lowest in last 6 years. GVA growth has also dipped drastically.This is the 5th consecutive quarter to see such a fall. If this is not economic recession, then what is?#GDPkeBureDin
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 29, 2019
जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय राजनीती में अपनी जगह तलाशते हुए ज्ञान दे रहे थे तो उनके ही प्रदेश की जनता ने उनसे कुछ ऐसी सवाल पूछे जिनके जवाब मुख्यमंत्री तो दूर खुद कांग्रेस के समर्थक भी नहीं दे पाए…
रोजगार देने में तो आप की सरकार भी घटिया ही है। एक साल में एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी।
बातें gdp की करते हो।— Shravan Singh (@Shravan78951812) November 30, 2019
Ab aap ko desh ki G D P ki padi hai Rajasthan ko dekho na ji
— Mahendrasingh (@Mahendr34593526) November 29, 2019
राजस्थान का २लाख तक सभी बैंकों का कर्ज माफ करो नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा सम्पूर्ण कर्ज माफ नहीं कर सकते तो बस इतना तो कर हिब्साक्ते हो माननीय मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत साहेब
— Champa Lal Bairwa (@BairwaChampa) November 29, 2019
क्या आपको पता है, स्वतंत्र भारत में सबसे कम GDP कब थी?? 2011-12 की तीसरी तिमाही में 2.8
— DINESH BISHNOI (@DineshB12315136) November 30, 2019
गहलोत बड़ा बेशर्म होके नेशनल लेवल की राजनीति कर रहा हैं और अपने ही प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया हैं राजस्थान को सबसे भ्रष्ट राज्य बना दिया
— Bhanwar Singh Rathore (@Bhanwar43455179) November 30, 2019