Home देश-विदेश अपराध कपिल मिश्रा ने कहा, आज केजरीवाल की चार सिलाई मशीन हैदराबाद पुलिस...

कपिल मिश्रा ने कहा, आज केजरीवाल की चार सिलाई मशीन हैदराबाद पुलिस ने तोड़ दी

0
kapil-mishra-tweet-on-hyderabad-encounter-1
Pic Credit - Google Images
kapil-mishra-tweet-on-hyderabad-encounter-2
Pic Credit – Google Images

28 नवंबर की सुबह सभी न्यूज़ चैनल्स पर डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की खबरे आ रहीं थी. बताया जा रहा था सभी आरोपी पकडे जा चुके हैं. 27 नवंबर की रात को प्रियंका रेड्डी की पंचर स्कूटी को ठीक करने के बहाने चारो आरोपी उसे किसी सुनसान जगह ले गए थे.

रात के लगभग 9 बजे का टाइम था आरोपियों ने प्रियंका रेड्डी से बलात्कार किया फिर 30-35 किलोमीटर दूर जाकर उसे पुल के निचे फेंक दिया. लेकिन सबूत मिटाने के लिए इन लोगों ने उसे जला कर मार डाला. पोस्टमार्टम में यह साफ़ हुआ है की प्रियंका रेड्डी के फेंफड़ों में कार्बन भारी मात्रा में पाया गया था.

यह तभी मुमकिन हैं, जब इंसान जलते समय भी साँसे ले रहा हों. खैर बहुत हंगामा हुआ 4 दिसंबर को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित किया गया. पुलिस ने सीन को रिक्रिएट करने के लिए घटना स्थल पर चारो आरोपियों को 6 दिसंबर की सुबह लेकर गयी. सुबह 5 बजे के आस पास के समय पर कम रौशनी के चलते आरोपियों ने पुलिस से हाथापाई की उनसे उनके हथ्यार छीने और फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने आरोपियों को बार-बार सरेंडर होने को कहा लेकिन आरोपियों की गोलियों से दो पुलिस वाले घायल हो गए. लिहाज़ा पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए क्रॉस फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमे चारो आरोपी कुत्ते की मौत मारे गए.

कपिल मिश्रा ने हैदराबाद पुलिस द्वारा तेलंगाना में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों और हत्यारों के एनकाउंटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए ट्वीट किया हैं की, “आज केजरीवाल की चार सिलाई मशीन हैदराबाद पुलिस ने तोड़ दी.”

कपिल मिश्रा का यह ट्वीट निर्भया कांड के आरोपी को अरविन्द केजरीवाल द्वारा 10000 रूपए नकद और एक सिलाई मशीन इनाम के तौर पर दिए जाने के विरोध में था. दिल्ली में चुनाव आने वाले हैं. इसलिए सपिल मिश्रा को शक था की शायद अरविन्द केजरीवाल फिर सिलाई मशीन और 10000 रूपए नकद इनाम के तौर पर देने के लिए हैदराबाद न पहुंच जाते. अब क्योंकि सभी आरोपी कुत्ते की मौत मर चुके है तो दिल्ली वासियों के टैक्स का पैसा अब बलात्कारियों को इनाम के रूप में नहीं बांटा जाएगा.

कपिल मिश्रा का ट्वीट आते ही देश की आम जनता ने भी अरविन्द केजरीवाल के मजे लेने शुरू कर दिए जिसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here