
इस वक़्त एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आ रही है जहाँ एक और लड़की लव जिहाद का शिकार हुई है. लड़की ने बताया की फैजान नाम के एक मुस्लिम युवक ने उसे अपना नाम ईशान बता कर दोस्ती की.
दोस्ती फिर प्यार में बदली तो लड़के ने उससे शादी का वादा करके कई बार शरीरिक सम्बंध कायम किये. फिर जब लड़की एक दिन गर्भवती हो गयी तो ईशान (फैजान) ने लड़की का गर्भपात करवा दिया. बाद में उसे पता चला की वह लड़का जो अपना नाम ईशान बता रहा था वो असल में फैजान है.
लड़की ने इसके बावजूद फैजान से शादी करने के लिए कहा तो आगे से फैजान ने कहा की पहले तुमको अपना धर्म परिवर्तित करना होगा. गैर मुस्लिम से मैं शादी नहीं कर सकता, इसी के साथ युवती समझ गयी की वो लव जिहाद का शिकार बन चुकी है.
दिलारी थाना झेत्र के इस मामले की रिपोर्ट लड़की ने एसएसपी कार्यालय में दर्ज़ करवाई है. जब पुलिस द्वारा फैजान और उसके घरवालों पर कार्यवाही की तो फैजान ने शपथ पत्र देकर कहा की मैं ही हिन्दू धर्म अपनाकर लड़की से शादी करूँगा.
लेकिन शपथ पत्र में लिखी तारिख से पहले ही फैजान और उसका परिवार अपना घर छोड़कर भाग गए. उसके बाद जब पीड़ित लड़की ने फैजान के साथ संपर्क करने की कोशिश की तो फैजान ने गाली-गलौच करते हुए फ़ोन काट दिया उसके बाद से ही फैजान का नंबर बंद आ रहा है. पुलिस ने फैजान और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

क्योंकि लड़की ने शरीरिक सम्बंध अपनी मर्जी से लड़के के साथ बनाये इसलिए भारतीय कानून के अनुसार इसे बलात्कार नहीं माना जा सकता. लेकिन धोखाधड़ी और गर्भपात के मुकदमे के तहत लड़के पर कार्यवाही हो सकती है.