रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे, 40 साल से केस लड़ने वाले परासरन अपनी पूरी टीम के साथ

1
national-entire-team-of-lawyers-including-parasaran-will-go-to-ayodhya-3
Pic Credit - Google Images
national-entire-team-of-lawyers-including-parasaran-will-go-to-ayodhya-2
Pic Credit – Google Images

सूत्रों से पता चला है की राम मंदिर की पैरवी करने वाले के. परासरन अपनी पूरी टीम को लेकर राम मंदिर अयोध्या जा सकते है. इस जत्थे में सिर्फ वकील नहीं होंगे बल्कि साथ में उनके परिवार वाले भी मजूद होंगे.

जैसा की हम सब जानते है 5 एकड़ भूमि विवाद का फैसला राममंदिर पक्ष में आ चूका है और कल मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट से फैसले की सत्यापित प्रतियां पक्ष और विपक्ष को बाँट दी गयी है. फैसले की प्रति को लेकर ही के. परासरन उनके वकीलों की टीम और सभी के परिवार के सदस्य अयोध्या जाने वाले हैं.

सूत्रों की माने तो 22-23 तारिख को यह अयोध्या में भगवान् राम जी के दर्शन करने पहुँच सकते है. के परासरन के करीबी बताते है की वह जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था तभी से वह अयोध्या जाना चाहते थे लेकिन किसी कारण वर्ष नहीं जा पाए.

92 वर्षीय पूर्व अटार्नी जनरल के. परासरन अपने बेटे पूर्व सालिसिटर जनरल मोहन परासरन और अपनी बेटी और उसके बच्चो के साथ अयोध्या जायेंगे. अपनी तीन पीडियों के साथ के परासरण अपने परिवार के कुल 18 सदस्यों को साथ लेकर अयोध्या जाने वाले है.

यही नहीं परासरन जी के साथ साथ उनकी टीम वकील सीएस वैद्यनाथन, वरिष्ठ वकील पीएस नरसिम्हा, पीवी योगोश्वरन, भक्ति वर्धन सिंह और श्रीधर पोटा राजू भी अपने अपने परिवार के साथ अयोध्या जायेंगे.

national-entire-team-of-lawyers-including-parasaran-will-go-to-ayodhya-1
Pic Credit – Google Images

मीडिया की माने तो अभी सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की प्रति तो पक्ष और विपक्ष को बाँट दी है, लेकिन अभी कोर्ट से रामलला के हक में डिक्री प्राप्त नहीं हुई इसमें कुछ हफ़्तों का और समय भी लग सकता है. इसलिए के परासरन ने डिक्री लेने का इंतजार नहीं किया और अयोध्या में भगवान् राम के दर्शन करने पहुँचने वाले हैं.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here