इजराइल फिलिस्तीन को घर मे घुसकर मार रहा है, आतंकियों का सफाया कर दुनिया को दिया संदेश

0
israel-killed-34-islamic-jihad-group-terrorists-in-gaza-1
Pic Credit - Google Images
israel-killed-34-islamic-jihad-group-terrorists-in-gaza-2
Pic Credit – Google Images

गाज़ा के आतंकियों के शीर्ष कमांडर अबू अल अता को इजराइल की फौज द्वारा मार दिया गया था. इसका बदला लेने के लिए गाज़ा ने इजराइल पर सैंकड़ो मिसाइलें दाग डाली. इस हमले में लगभग 200-300 गाज़ा द्वारा मिसाइलें दागी गयी.

गाज़ा की इस हरकत पर पूरी दुनिया का ध्यान गाज़ा की और आकर्षित हुआ, इजराइल ने पहले जवाबी हमले में बदला लेने की बात भी कही. आपको बता दें की गाज़ा के हमले में इजराइल के लगभग 65 लोगों की जान गयी थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे.

इसके बाद इजराइल ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाते हुए इजराइल पर एयर स्ट्राइक कर दी. गाज़ा के आस पास की पट्टी पर मजूद सभी आतंकी लांच पैड्स को निशाना बनाया गया. गाज़ा ने मीडिया में सन्देश दिया की इजराइल के हमले में हमारे 34 नागरिक (इजराइल के लिए आतंकी) मरे है.

इजराइल का रौद्र रूप देखते हुए गाज़ा ने सफेद झंडो के साथ युद्ध विराम का सन्देश इजराइल को दे दिया. इजराइल ने भी युद्ध विराम लगाते हुए पूरी दुनिया को सन्देश दिया है की हमारी आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी.

israel-killed-34-islamic-jihad-group-terrorists-in-gaza-3
Pic Credit – Google Images

इजराइल ने फिलहाल गाज़ा बॉर्डर के आज पास इलाकों के सभी स्कूल और सरकारी संस्थानों को बंद रखने के आर्डर दिए हैं. इसके इलावा ही इजराइल ने कहा है की अब या तो गाज़ा को पूरी तरह से युद्ध लड़ने के लिए त्यार रहना होगा या फिर यह हमले पूरी तरह से बंद करने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here