
भारतीय राजनीती में सबसे बड़े बदलावों के बीच एक बदलाव सोशल मीडिया का भी हुआ है. जहां पहले सरकारें बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि लगाकर अपनी पार्टी का प्रचार करती थी आज वही प्रचार सोशल मीडिया के द्वारा किया जाता है.
लेकिन इस सोशल मीडिया के प्रचार के लिए राजनितिक पार्टियों को एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट भी चाहिए होता है, जिसके जरिये वो उस पार्टी की पूरी सोशल मीडिया टीम को हैंडल करता है और चुनावों के वक़्त प्रचार अभियान का रोड मैप त्यार करता है. ऐसे ही सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स में से एक नाम प्रियंका चतुर्वेदी का भी है.
प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया एक्सपर्ट और एक अच्छी प्रवक्ता भी है, पहले कांग्रेस और फिर शिवसेना में आयी प्रियंका चतुर्वेदी की किस्मत शायद उनका साथ नहीं देती क्योंकि पहले उनको राहुल गाँधी के बयानों डिफेंड करना पड़ता था और अब आदित्य ठाकरे के बयानों को.
आपको शायद याद होगा आज तक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप के मुंह से आदित्य ठाकरे को लेकर निकल गया था, “यह शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा”. खैर इसके बाद उन्होंने ट्वीटर के जरिये इस बात की माफ़ी भी मांग ली थी.
Priyanka Chaturvedi left Paapu but Pappu won't leave Paiyanka.@AUThackeray@priyankac19 @anjanaomkashyap 😜😂 pic.twitter.com/jRoAn2BJ5w
— अमित नाहटा (@amitnahta) November 6, 2019
दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी को अब तक मिले कामों में ऐसे इंसानों को डिफेंड करने का काम मिला है, जिनको देशवासी राजनेता के रूप में नहीं बल्कि मजाकिया व्यक्ति के रूप में देखना और सुनना पसंद करते है.
If Maharashtra needs him as the CM why are large volume of tweets from places outside of Maharashtra? 🤷♀️
Popular CM in Delhi, Dhaka and Dubai?! 🤭 pic.twitter.com/RB3lu7CXTE— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 6, 2019
दरअसल आज भी महाराष्ट्र की राजनीती में शिवसेना का कद बढ़ाने के लिए की गयी पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ऐसी पोस्ट डाल दी जिसमे भारत के नक़्शे में पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर और चीन के कब्ज़े वाले कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था. बस फिर क्या था राष्ट्रवादियों ने जमकर क्लास लेना शुरू कर दिया.
मैडम स्वामीभक्ति में इतना भी मत डूबो कि भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने की जुर्रत करने लगोे
— विनय कुमार शर्मा (@2008_vinay) November 6, 2019
नाम आदित्य रखने से कोई आदित्यनाथ नहीं बन जाता।
बाप दादा ने घी खाया हैं । तो इसका मतलब ये नहीं कि आने वाली पीढ़ी भी पहलवान निकले।
जिस दिन अजमेर गया था उसी दिन लग गया था शेर के पीछे गीदड़ पैदा हुआ हैं ।
— Majnu Bhai (@maj9bhai) November 6, 2019
For you :
Pic :1 earlier it was PAPPU : 1
Pic : 2 now it is PAPPU : 2Role remains the same…
😜😜😜😜 pic.twitter.com/zeZBM1E9vQ
— Subba Rao🇮🇳🇮🇳 (@yessirtns) November 6, 2019
ऐसे ही इन लोगों को डिफेंड करने के चक्कर में प्रियंका चतुर्वेदी को भी कुछ ऐसे ब्यान देने पड़ जाते है, जिसके बाद उन्हें खुद माफ़ी मांगनी पड़ती है. फिलहाल महाराष्ट्र में किसी की भी सरकार नहीं बनी है, इस पर राजनीति बहुत तेज़ है. फिलहाल सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने की फिराख में है. ऐसे में एक राहुल गाँधी जो प्रधानमंत्री बनना चाहता था नहीं बन पाया और अब आदित्य ठाकरे जो मुख्यमंत्री बनना चाहते है लेकिन क्या बनेंगे? यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.