
इन दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में हैं और फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में डाली. इस तस्वीर के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गयी.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने एयर प्यूरिफायर मास्क पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. अपनी इस तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था की, “द व्हाइट टाइगर की शूटिंग के दिन. अभी यहां शूटिंग करना इतना कठिन है कि मैं सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां रहना कैसा होगा. हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क हैं. बेघरों के लिए प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित रहें.”
इसके साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की, “सुट्टा पीने में दिक्कत नहीं होती, प्रदूषण से परेशान हो.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की, “अपनी शादी में पटाखे क्यों फोडे़ थे उसमें भी पॉल्यूशन हुआ था?”
यह सारा विवाद जुलाई 2019 में प्रियंका का स्मोकिंग वाली तस्वीर से शुरू हुआ था, इस तस्वीर में मां मधु और पति निक जोनस मियामी में स्मोकिंग करते नज़र आ रहें थे. प्रियंका चोपड़ा मियामी में परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गयी हुई थी.
नवम्बर 2018 में भी फिल्म ‘द स्काय इज पिंक’ की शूटिंग के दौरान भी प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने पोस्ट किया था की प्रदुषण से बचने के लिए मास्क पहने, तब भी लोगों ने प्रियंका चोपड़ा की जमकर क्लास लगाई थी.