
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां सड़कों पर इस बिल का विरोध करती नज़र आ रही हैं. उनका कहना हैं की इस बिल के भारत में किसी मुसलमान को नागरिकता नहीं मिलेगी, लेकिन सच तो यह यही की भारत के घुसपैठिये को नागरिकता नहीं मिलेगी अन्यथा गायक अदनान सामी की तरह कोई भी भारत में नागरिकता ले सकता हैं.
झूठी अफवाहों के जरिए वामपंथी मीडिया, बॉलीवुड के कलाकार और कुछ राजनितिक दल इस बिल का विरोध करते हुए अपनी दुकानों को चलाने की कोशिश कर रहें हैं. लेकिन सच यही है की, इस बिल का भारतीय मुसलमानों को तो क्या भारत के किसी भी धर्म के नागरिक का कोई लेना देना नहीं हैं.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से जब मीडिया ने सवाल किया की यह प्रदर्शन क्यों हो रहा है तो ज्यादातर का जवाब यही था हमें नहीं पता. जिसका मतलब तो साफ़ है की लोगों को इस बात से लेना देना ही नहीं है की इस बिल से हमारा नुक्सान क्या है. वो सिर्फ अपने नेता या फिर अपने रोल मॉडल को फॉलो करते हुए भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं.
ऐसे में एक ब्यान बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती अनुराग कश्यप का भी आया हैं. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है की, “हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधान मंत्री, जनता का प्रधान नौकर नरेंद्र मोदी, बहरा है, गूँगा है, और भावनाओं के परे है. वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है. उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है. वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है.”
हमारा प्रधान सेवक , हमारा प्रधान मंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूँगा है , और भावनाओं के परे है । वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है । उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है । वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 20, 2019
अनुराग कश्यप का यह ट्वीट आते ही लोगों का गुस्सा अनुराग कश्यप पर फुट पड़ा, उसके बाद लोगों ने जो ट्वीट किये उसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…
आपको याद होंगा जब पद्मावत फिल्म आई थी और तब करनी सेना ने पथराव किया था तब ये बालीवुड की गैंग पत्थर बजाओ कॊ terrosim बोल रहे थे
देश मे हौ रही हिंसा पर , पत्थर बजाओ पर कोई बालीवुड की गैंग नही बोल रहे है
आखिर इतने दोगले पैदा कैसे हो गयें..#IndiaAgainstCAA_NRC
— Aarti Mishra🚩 (@aartimishra___) December 21, 2019
छोड़ दो ये दंगा भड़काऊ, ज़हर उगलती, नफरत की राजनीती, अनुराग। इस फ़ासिस्ट सरकार को प्यार से जीतो। pic.twitter.com/vIxst3yxEp
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 21, 2019
कितनी सभ्य भाषा सिखाई है आपकी माताजी ने जरूर वह किसी तवायफ खाने से सीखकर आयी होगी या रेड लाइट एरिया में सीखी होंगी अवश्य।
— सुरेश जायसवाल कलचुरि (@sureshlic340) December 21, 2019
क्यों इतना चरस, गांजा दारू मार लेता है कि डिजिटल उल्टियां करनी पड़े घर में कर। निकल अब पहली फुरसत में निकल के नहा।
— Dr Ganesh Gaitonde Adharmik Khel Wale urf Faijal.. (@Singh23996607) December 21, 2019
— poojaTripaathi🇮🇳 (@Rainbow_pearl21) December 21, 2019
आपका फ्रस्टेशन बता रहा है कि आपकी फ़िल्मों की तरह आपका एजेंडा भी सफल नहीं हो पा रहा है।😄@anuragkashyap72
— Pratik Jain (@iJainPratik) December 21, 2019