पाकिस्तान अक्सर भारत के आंतरिक मसलों में अपनी टांग अड़ाता रहा है, इसकी मुख्य वजह यह भी है की भारत में रह रहे कुछ लोग पाकिस्तान के इशारों पर काम करते हुए नज़र आते हैं. उनके भाषण और विचार एक जैसे होते हैं, नतीजा आम जनता में गुस्सा भर जाता है और अपने ही देश को जलाने पर उतारू हो जाते हैं.
अब फिर से एक बार पाकिस्तान ने जेएनयू मसले पर अपनी दखलअंदाजी की है, कल दीपिका द्वारा जेएनयू हिंसा पर मोदी सरकार के खिलाफ एक प्रोटेस्ट में शामिल होने पर, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर दिया.
इस ट्वीट से यह भी पता चलता है की पाकिस्तान JNU हिंसा मामले पर आखिर किस तरह से अपनी नज़रे लगाए बैठा हुआ हैं, कौन प्रोटेस्ट में शामिल हो रहा है, प्रोटेस्ट कैसा चल रहा है, प्रोटेस्ट की हद तक चल रहा है सारी चीज़ों पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं ऐसे में क्या यह प्रोटेस्ट पाकिस्तान के इशारे पर हो रहे हैं? यह सवाल उठना भी लाज़मी हैं.
आसिफ गफूर ने अपने ट्वीट में लिखा है की, “युवाओं और सच्चाई दोनों के साथ खड़े होने के लिए दीपिका पादुकोण की प्रसंशा की जानी चाहिए. आप कठिन वातावरण में सम्मान अर्जित करने वाले एक बहादुर इंसान साबित हुए हैं. मानवता हमें हर चीज से ऊपर रखती है.”
Kudos Deepika, let me delete and surrender.. pic.twitter.com/g7u0u1ospF
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) January 7, 2020
हालाँकि जब भारतीय लोगों ने दीपिका के JNU प्रोटेस्ट में शामिल होने के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की शंका जतानी शुरू की तो उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया. ट्वीट हटाने के के बाद पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने आसिफ गफूर पर तंज़ भी कसा.
यह पहली बार नहीं हैं जब आसिफ गफूर ने भारत के आंतरिक मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हो, ऐसा पहले भी कई बार हो चूका हैं. लेकिन परेशानी यह है की, भारत के लोग यह क्यों नहीं पा रहे की पाकिस्तान भारत के आंतरिक मामले में जिस चीज़ की प्रसंशा कर रहा है वो भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक हैं.