
दिल्ली के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बीजेपी अपना दिल्ली का प्रवक्ता बना चुकी है. ट्विटर के साथ-साथ वह टीवी पर भी कड़ी भाषा का प्रयोग करते हैं और अपने विरोधी को ऐसा जवाब देते हैं की वो दुबारा कोई गलत सवाल पूछने से पहले कई बार सोचता हैं.
ऐसे ही एक मामले का जिक्र यूट्यूब चैनल के एक शो में भी जहाँ पर राजदीप सरदेसाई नाम के पत्रकार ने खुलासा किया है की, पिछले हफ्ते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुझे दाऊद का आदमी बताया हैं. उन्होंने कहा की, “उन्होंने प्रशांत भूषण को अपने ऑफिस में जाकर मार पीट की, इसी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने. उन्होंने कई बार ट्विटर पर ओपनली, पिछले हफ्ते कहा की मैं(राजदीप अपने बारे में कहते हुए) दाऊद का आदमी हूँ और उनको अपने स्पोक्स-पर्सन बनाया, उनको प्रधानमंत्री ने अपने घर बुलाया, As a social media infulencer.”
उन्होंने आगे कहा की, “आप(पत्रकार) और हमको(राजदीप) को नहीं बुलाएंगे लेकिन उनको बुला लेंगे, मुझे(राजदीप) लगता है की आपने(बीजेपी) एक कल्चर, जो लेफ्ट के जमाने में बंगाल में उनपर यह आरोप लगता हैं, लेफ्ट ने भी इसी तरह का पॉलिटिक्स किया, मतलब लेफ्ट ने जो किया 70 के दशक में तो आज आप करोगे?”
राजदीप यही नहीं रुके जब पत्रकार ने पूछा की तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने यह आरोप क्यों लगाया मुझे समझ नहीं आया तो उन्होंने आगे कहा की, “उसने(तेजिंदर) एक मेरा पुराना आर्टिकल है 1993 में और यह टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए मैंने जब ब्लास्ट हुए थे बॉम्बे में तब मैंने लिखा था. तब मेरा यह कहना था की तब बाल ठाकरे जी ने एक टेस्ट लगाई थी अगर आप देशभक्त हैं तो जब भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होगा आप तिरंगा लहराएंगे, अब 1992 में मैं शारजहां गया था, एक क्रिकेट मैच कवर करने और वहां इंडिया-पाकिस्तान की मैच हो रही थी, तिरंगा कौन लहरा रहा था मालूम हैं? दाऊद इब्राहिम, मैंने यह पॉइंट इसलिए उस आर्टिकल में लिखी थी की, यह जो देशभक्ति की आप टेस्ट बार-बार करते हैं. यह बहुत ही कमजोर टेस्ट हैं. यह असली टेस्ट नहीं हैं, उस परीक्षा में तो दाऊद पास होता हैं और उसके बाद अब इनका कहना. यह पार्लियामेंट में तक आया कुछ लोगों ने पार्लियामेंट में देखें की राजदीप सरदेसाई दाऊद इब्राहिम, अब लोगों की समझ इतनी कम हैं, मैं बस एक ही पॉइंट कहना चाहता था की, प्लीज वही दाऊद इब्राहिम एक समय बाद जो छह महीने पहले तिरंगा लहरा रहा था, इंडिया पाकिस्तान के मैच में शारजहां में अब वो मुंबई ब्लास्ट में इन्वॉल्व हैं.”
“Tajinder Bagga ne mujhe Dawood supporter kaha”
Kyu! Sach bol diya toh mirchi lag gayi?Why is the boxer of Madison square so scared of @TajinderBagga ji 😂😂😂 pic.twitter.com/FSWO8I7kXh
— Archie (@archu243) January 8, 2020
हालाँकि इस वीडियो के आते ही लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रकार से प्रतिक्रिया भी दी जिसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…
Tab Dawood ne tiranga utha tha ab JNU aur kuch political party utha rhe hey.
— Deepjyoti Ghosh (@deepjyotidj) January 8, 2020
@sardesairajdeep , मुकेश भाई ने जो कहा था वो तो @tejinderbagga से भी खतरनाक था,
" राजदिप, तुम्हें कोई सिरियसली नहीं लेता "
😀😀 pic.twitter.com/7QHhAc9Gp5— ANNA (@ANNA_RAO_) January 9, 2020
Lol @sardesairajdeep waving flag no proof – even now jihadists & arsonists in India are waving tiranga as subterfuge to avoid backlash 😂
— RotsLayer (@rotslayer) January 8, 2020
I agree with @sardesairajdeep those raising Tiranga at the anti CAA protests are not necessarily patriotic.
— 卐 Anshul 卐 (@anshul_aliganj) January 9, 2020
Rajdeep jab Dawood ne tirnga lehraya tab woh kya desh ka neta tha, vo us waqt bhi criminal tha.
Dusri baat , Rajdeep ke logic say , koi bhi criminal tirnga lehrayega to vo desh bhakt kehlayega.— SukhjeetS (@SukhjeetUS) January 8, 2020