
बॉलीवुड का मुस्लिम तुष्टिकरण और प्यार कुछ दिनों से बहुत ज्यादा बाहर आ रहा हैं, यही नहीं जिस कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा, इस्लामिक विचारधारा से दूर-दूर तक नहीं मिलती वो पार्टी भी वोट के लिए मुस्लिमों पर राजनीती कर रही हैं.
इन सब मे अगर किसी एक तबके ने सबको हैरान किया है तो वो बॉलीवुड हैं, बिना बिल को पढ़े और जाने बॉलीवुड के अदाकार सड़कों पर उतर आए हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहे हैं और पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के मुस्लिम नागरिकों के लिए चिंता व्यक्त कर रहें हैं.
इसी कड़ी में अनुराग कश्यप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने एक ब्यान से निशाना साधने की कोशिश की हैं. अनुराग कश्यप ने कहा है की, “आज सीएए लागू हो गया है. मोदी को बोलो पहले अपने काग़ज़, अपनी राजनीति विज्ञान की डिग्री दिखाए और अपने बाप का और ख़ानदान का बर्थ सर्टिफ़िकेट दिखाए सारे हिंदुस्तान को. फिर हमसे माँगे.”
अनुराग कश्यप ने आगे कहा है की, “इस सरकार के पास किसी भी तरह का प्लान नहीं है, कोई प्रणाली नहीं है. यह एक बेवकूफ सरकार है और सीएए बिल्कुल नोटबंदी की तरह है, जिसमें कोई विजन नहीं केवल बदमाशी है. हमारे ऊपर सीएए लागू करने वाले पीएम डिग्री दिखाएं. साबित करो पहले की मोदी पढ़ा लिखा है.”
सरकार को डर किस बात का है जो स्टेट पॉलिसी का सरकारी काग़ज़ unofficially लीक कर के क्या करवाना चाह रही है। ताकि मोदी को अपने काग़ज़ दिखाने को हिम ना कहें , या उनका ग्रैजूएशन सर्टिफ़िकेट माँगना बंद करें । खुद बुलाती है और खुद ही इल्ज़ाम लगाती है। हम तो फिर भी बोलेंगे #fuckCAA
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 11, 2020
आने दो पर हम काग़ज नहीं दिखाएँगे ।। https://t.co/rwiytMZQjx
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 10, 2020
आज CAA लागू हो गया । मोदी को बोलो पहले अपने काग़ज़ , अपनी डिग्री इन “entire political science” दिखाए , और अपने बाप का और ख़ानदान का birth सर्टिफ़िकेट दिखाए सारे हिंदुस्तान को। फिर हमसे माँगे । #fuckCAA
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 10, 2020
हमारे ऊपर CAA लागू करने वाले PM की degree in “entire political science “ देखनी है मुझे पहले । साबित करो पहले कि मोदी पढ़ा लिखा है । फिर बात करेंगे । #fuckCAA
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 10, 2020
हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही अपनी डिग्री सावर्जनिक कर चुके हैं, लेकिन जब कोई किसी भटकाने और अपमानित करने का मन बना चूका हो तो. उस इंसान को आप किसी भी प्रकार से संतुष्ट नहीं कर सकते.
हालाँकि इसपर लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से कुछ प्रतिक्रिया दी हैं, जिसके कुछ नमूने निचे दिए हैं…
— Batti Bujha (@BattiBujha) January 11, 2020
बोल रहें कहाँ हो यार, शुरू से बस भौक ही रहें हो😁😁
और किसी को घंटा फ़र्क नहीं पड़ रहा 🤣🤣— Payal Sharma 😎 (@PayalSharma3108) January 11, 2020
आज इसे माल थोड़ा जल्दी मिला । आज का जागरण कैंसल मित्रों 🤣🤣🤣
— Saffron Sniper™ (@SaffronSniper07) January 11, 2020
तेरी सच्चाई यही है 👇🏼👇🏼👇🏼
— महेश_भाई ✯☆✿✷★¶🇮🇳™ (@Bum2Bol) January 11, 2020
ये काले मुंह वाला कई दिनो से लगातार भौंक रहा था।आज बग्गा सर ने इसकी बढ़िया से बैंड बजा दी है।जो कल तक कागज दिखाने से मना कर रहा था।आज अपने बाप,दादा, पड़दादा तक के जन्म प्रमाणपत्र लिए घूम रहा है।ताकि उत्तर प्रदेश सरकार से खैरात मिल सके।
— एक राष्ट्रभक्त (@SatishM81957227) January 11, 2020