सेना प्रमुख का बयान, जिस दिन मिलेगा हमें आदेश उस दिन POK में हिंदुस्तान का तिरंगा लहरा देंगे, पाकिस्तान सदमे में

0
Pic Credit - Google Images
indian-army-chief-manoj-mukund-naravane-statement-about-pok-2
Pic Credit – Google Images

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मीडिया के सामने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर को लेकर ऐसा ब्यान दिया हैं, जिससे भारत का विपक्षी दल और पाकिस्तान की सरकार दोनों चिंता में आ सकते हैं.

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने ब्यान दिया हैं की, “POK जम्मू कश्मीर का ही है और जिस दिन भारत की संसद चाहेगी, भारतीय सेना उसी दिन POK में तिरंगा लहरा देगी.” आपको बता दें की पूर्व सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत के रिटायर होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को भारतीय सेना का प्रमुख बनाया गया था.

उन्होंने आगे ब्यान दिया हैं की, “पीओके कभी भी भारत का हिस्सा बन सकता है. इसका फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है. देश की संसद जिन दिन चाहेगी, POK उसी दिन हमारा होगा. सेना की आधारभूत संरचना में भी सुधार के लिए चार स्तर पर काम चल रहा है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं.”

आपको बता दें की यह बात इसलिए भी मायने रखती हैं क्योंकि देश के गृह मंत्री अमित शाह भी बार-बार ब्यान देते हैं की POK भारत का अटूट अंग हैं. जब भी मौक्का आएगा 370 की तरह इस पर भी भारत अचानक कार्यवाही कर देगा.

कश्मीर मुद्दे पर भी सेना प्रमुख ने ब्यान देते हुए कहा की, “कश्मीर में हालात अच्छे हैं. कश्मीर के हालात पर बहुत अच्छा काम किया है चाहे एलओसी पर हो या घाटी में. लोगों का भी पूरा समर्थन हमें इस दौरान मिला है. हमें स्थानीय प्रशासन और वहां की पुलिस का समर्थन भी रहा. कई बार ड्यूटी के वक्त तुरंत फैसले लेने होते हैं तब कमांडर को कॉल लेनी होती है, उसका सम्मान होना चाहिए. भारतीय सेना पहले की तुलना में आज बेहतर तैयार है. सेना हर स्थिति से निपटने को तैयार है.”

इससे यह तो साफ़ हो गया है, सेना प्रमुख और देश के गृह मंत्री के POK को लेकर इरादे साफ़ हैं. बस देखना यह होगा की आखिर कब वो दिन आता है? जब भारत देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू के एक और पाप को धोने में कामयाब होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here