18 नवम्बर से चलेगी “रामायण एक्सप्रेस” ट्रेन, ये रहेगा रुट

0
irctc-bharat-darshan-special-tourist-train-ramayan-express-shri-ram-2
Pic Credit - Google Images
irctc-bharat-darshan-special-tourist-train-ramayan-express-shri-ram-2
Pic Credit – Google Images

खबर है की भारतीय रेलवे एक बार फिर ‘रामायण एक्सप्रेस’ नाम की रेलगाड़ी शुरू करने जा रही है. रामायण एक्सप्रेस यात्रियों को भगवान् राम से जुड़े स्थलों के दर्शन करवाएगी. बताया जा रहा है की रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत कल यानी 18 नवंबर से शुरू होने जा रही है.

इस रामायण एक्सप्रेस में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन की तरफ से ही कैटरिंग को मैनेज किया जायेगा और यह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ‘भारत दर्शन’ का हिस्सा बनकर काम करेगी.

रामायण एक्सप्रेस के रुट:-

इंदौर से अयोध्या, अयोध्या से सीतामढ़ी, सीतामढ़ी से जनकपुर, जनकपुर से प्रयागराज, प्रयागराज से चित्रकूट, चित्रकूट से नासिक, नासिक से हम्पी, हम्पी से रामेश्वर, रामेश्वर से मदुरई और मदुरई से फिर वापसी करेगी बताया जा रहा है की इस सफर के दौरान लगभग 14 रात और 15 दिन का समय लगेगा.

रामायण एक्सप्रेस भगवान् राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल के दर्शन अपने अपने यात्रियों को करवाएगी जिसमें मुख्य तौर पर राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, भारत मंदिर, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृंगी ऋषि मंदिर, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर, पंचवटी, अंजनद्री हिल, हनुमान जन्मस्थल, ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर आदि शामिल होंगे.

बताया जा रहा है की 18 नवंबर सुबह 6 बजे रवाना होने वाली इस रेलगाड़ी में शुद्ध शाकाहारी भोजन, ठहरने के लिए उचित स्थान, दर्शनीय स्थलों के लिए पर्यटक बसें, घोषणाओं और सूचनाओं के लिए टूर एस्कॉर्ट्स की व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी.

किराए की बात करें तो स्टैंडर्ड कैटेगरी के तहत 14,175 रुपये प्रति व्यक्ति और कंफर्मट कैटेगरी के लिए 17,325 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है, जिसकी टिकट आप खुद ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here