देखें वीडियो:- कांग्रेस का बयान नरेंद्र मोदी और अमित शाह खुद घुसपैठिये हैं

0
watch-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-1
Pic Credit - Google Images
watch-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-3
Pic Credit – Google Images

कांग्रेस किस तरह से देश को गुमराह करती है और उनके मन में अशंतोष पैदा करती है की इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है की, मोदी सरकार देश में एनआरसी के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालना चाहती हैं.

लेकिन कांग्रेस अफवाह फैला रही है की दिल्ली में मजूद खुद प्रधानमंत्री और अमित शाह भी गुजरात से दिल्ली आये है ऐसे में यह एनआरसी उनपर भी लागू होगा? तो सवाल सबसे बड़ा यह है क्या कांग्रेस गुजरात को भारत का हिस्सा नहीं समझती?

अब ज्यादा सवाल करेंगे तो कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी हमेशा की तरह इस बार भी बोल देंगे की मुझे हिंदी नहीं आती. क्योंकि जब मणि शंकर अय्यर ने भी जब मोदी जी की जाती को नीच कहा था तो उन्होंने कहा था मुझे हिंदी नहीं आती.

जी हाँ, वही मणि शंकर अय्यर जो पाकिस्तान जाकर भारत में तख्ता पलट करने के लिए मदद मांग कर आये थे. अगर हम बात करें अधीर रंजन चौधरी की तो उन्होंने ब्यान दिया है की, “हिंदुस्तान सब के लिए है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका सम्मान अधिकार है. अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिये हैं. घर आपका गुजरात आगये दिल्ली, आप खुद माइग्रेंट हैं”.

कांग्रेस का नाम आते ही लोगों के मन में हमेशा एक गलत-फहमी आती है की पढ़े लिखे सांसदों की पार्टी. लेकिन पढ़े लिखे सांसदों को अगर एनआरसी का मतलब अभी तक समझ नहीं आ रहा तो फिर इतनी पढ़े लिखे होने का फायदा क्या या फिर यह खुद को पढ़ा लिखा समझ कर जनता को बेवकूफ अनपढ़ समझ कर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं.

खैर मुद्दा जो भी लेकिन बार-बार गुजराती और बाहरी शब्दों का प्रयोग करने वाले कांग्रेस के नेताओं पर यह सवाल पूछना तो बनता हैं क्या गुजरात को आप भारत का हिस्सा मानते हैं या नहीं? क्योंकि ऐसे शब्द आपके मुंह से कभी भी बंगाल के घुसपैठियों के लिए नहीं निकले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here