पूर्व PM नरसिम्हा राव के पोते ने, मनमोहन सिंह को दिखाया आईना, खोली इनकी पोल

0
nv-subash-grandson-pv-narasimha-rao-feeling-saddened-2
Pic Credit - Google Images
nv-subash-grandson-pv-narasimha-rao-feeling-saddened-1
Pic Credit – Google Images

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर 1984 को लेकर राजीव गाँधी को क्लीन चिट दे दी. उन्होंने कहा है की, तत्कालीन गृहमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने अगर इंद्र कुमार गुजराल की बातों को नकारा न होता तो यह दंगा न होता.

अपने ही ब्यान पर पहली बार शायद फसने वाले मनमोहन सिंह को इस बात का जवाब खुद पूर्व PM नरसिम्हा राव के पोते ने दिया. आपको बता दें की भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे पीवी नरसिम्हा राव का कार्यकाल 1991 से 1996 तक रहा. 90 के दशक में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले इक्लौते प्रधानमंत्री भी थे.

पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने मनमोहन सिंह के ब्यान पर अपनी आपत्ति दर्ज़ की हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है की, “पीवी नरसिम्‍हा राव के परिवार के सदस्‍य के नाते मैं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के बयान से दुखी महसूस कर रहा हूं. ये अस्वीकार्य है. क्या कोई गृह मंत्री कैबिनेट की मंजूरी के बिना स्वतंत्र निर्णय ले सकता है? अगर सेना को बुला लिया गया होता, तो यह अनर्थ हो जाता.”

एनवी सुभाष के ब्यान के बाद मानों ट्रोलर्स को एक बार फिरसे मौका मिल गया हो, मनमोहन सिंह को घेरने का. आखिर मिले भी क्यों न जिस धर्म के लोगों के साथ अन्याय हुआ सारी दुनिया और उस धर्म के लोग इस बात को मान रहें हैं की इन दंगों को बढ़ावा देने के पीछे राजीव गाँधी का हाथ था.

उसी धर्म का ठेकेदार बनते हुए कोई अगर कहे राजीव गाँधी बेकसूर था लेकिन यह गलती गृह मंत्री की थी तो लोग सवाल उठाएंगे ही. ऐसे ही कुछ सवालों और ट्रोलर्स के नमूने आपको निचे दिखाए जा रहें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here