
जैसा की हम सब जानते हैं महाराष्ट्र में इस वक़्त मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विराजमान हैं. उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की हिंदूवादी विचारधारा को त्याग चुके है और अपने निजी स्वार्थ की वजह से उन्होंने अपनी पार्टी और अपने पिता जी के सिद्धांतों की भी बलि चढ़ा दी है.
शिवसेना अब एक ऐसे रास्ते पर चलना शुरू कर चुकी है जहाँ सेकुलरिज्म के नाम पर हमेशा हिन्दुवों के साथ अन्याय ही होता हैं. खैर आपको बता दें की सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही हमें इस सरकार का सेक्युलर रवैया देखने को मिला.
राज्य की पुलिस शुक्रवार की नमाज़ के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे मुस्लिमों को ताबीज़ बांटती हुई नज़र आयी. ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ‘मानुषी’ की फाउंडर मधु पूर्णिमा कीश्वार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है.
मधु पूर्णिमा ने अपने ट्विटर पर लिखा है की, “सेक्युलरिज्म शुरू, शपथ लेते ही महाराष्ट्र में सेक्युलरिज्म की बहार आ गई, मुम्बरा में जुम्मे की नमाज़ के बाद कौसा मस्जिद के बाहर बुला बुला कर तस्बीह बाँटते हुए पुलिस वाले, जय महाराष्ट्र.”
सेक्युलरिज्म शुरू। शपथ लेते ही महाराष्ट्र में सेक्युलरिज्म की बहार आ गई। मुम्बरा में जुम्मे की नमाज़ के बाद कौसा मस्जिद के बाहर बुला बुला कर तस्बीह बाँटते हुए पुलिस वाले ।जय महाराष्ट्र । pic.twitter.com/ME0TlUSJjc
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) December 1, 2019
इस ट्वीट के बाद लोगों का भी गुस्सा सातवें आसमान पर फुट पड़ा, लोगों द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया को हम निचे दिखाने जा रहें हैं…
Shiva Sena has convert into secularism history has repeated that's why Mughal and British rule #akhandbharat
— Prashant Sherigara#EqualRightsToHindus#OnlySaffron (@sherigara) December 1, 2019
तो यही है उद्धव का हिंदुत्व?
— Anup Kumar Mishra (@AkmishraJsr) December 1, 2019
Lagata hai kahi ab saran lena padega future me to katana hi hai hame 😆😆
— संदीप कुमार 🇮🇳 (@Sandeep03630867) December 1, 2019
Ek aur tohfa bagh ki tarafse jo keval bhaunkta hai!! pic.twitter.com/qPkNvtJ7dV
— sayvari (@sayvari) December 1, 2019
Mumbai back to good old days of #93Bombblasts & 26/11attacks.
A glimpse into a scary future ahead if Hindu vote doesn't consolidate in support of BJP.#ShivSenaCheatsMaharashtrahttps://t.co/7wexWKOwXu
— Sapna 🇮🇳 (@Sapna_3) December 1, 2019