महाराष्ट्र में बहने लगी सेकुलरिज्म की धारा, मस्जिदों के बाहर ताबीज़ बांटते नज़र आये पुलिस वाले

0
policemen-were-seen-distributing-amulets-outside-the-mosques-1
Pic Credit - Google Images
sanjay-raut-said-paap-ke-saudagar-on-twitter-2
Pic Credit – Google Images

जैसा की हम सब जानते हैं महाराष्ट्र में इस वक़्त मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विराजमान हैं. उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की हिंदूवादी विचारधारा को त्याग चुके है और अपने निजी स्वार्थ की वजह से उन्होंने अपनी पार्टी और अपने पिता जी के सिद्धांतों की भी बलि चढ़ा दी है.

शिवसेना अब एक ऐसे रास्ते पर चलना शुरू कर चुकी है जहाँ सेकुलरिज्म के नाम पर हमेशा हिन्दुवों के साथ अन्याय ही होता हैं. खैर आपको बता दें की सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही हमें इस सरकार का सेक्युलर रवैया देखने को मिला.

राज्य की पुलिस शुक्रवार की नमाज़ के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे मुस्लिमों को ताबीज़ बांटती हुई नज़र आयी. ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ‘मानुषी’ की फाउंडर मधु पूर्णिमा कीश्वार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है.

मधु पूर्णिमा ने अपने ट्विटर पर लिखा है की, “सेक्युलरिज्म शुरू, शपथ लेते ही महाराष्ट्र में सेक्युलरिज्म की बहार आ गई, मुम्बरा में जुम्मे की नमाज़ के बाद कौसा मस्जिद के बाहर बुला बुला कर तस्बीह बाँटते हुए पुलिस वाले, जय महाराष्ट्र.”

इस ट्वीट के बाद लोगों का भी गुस्सा सातवें आसमान पर फुट पड़ा, लोगों द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया को हम निचे दिखाने जा रहें हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here