तो फडणवीस 40 हजार करोड़ को बचाने, 3 दिन के लिए CM बन गए थे, जिससे नई सरकार लूट न मचा पाए

0
bjp-anant-kumar-hegde-claims-devendra-fadnavis-save-40000-crore-1
Pic Credit - Google Images
bjp-anant-kumar-hegde-claims-devendra-fadnavis-save-40000-crore-2
Pic Credit – Google Images

महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से मीडिया में सुर्ख़ियों का हिस्सा बनती हुई नज़र आ रही हैं. बीजेपी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने यह दावा किया है की बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री खजाने में से 40000 करोड़ रूपए की राशि को निकालने के लिए बनाया था.

अनंत कुमार हेगड़े ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की, “आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना. फिर फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया. उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया? क्या हम यह नहीं जानते थे कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बने। हर कोई यह सवाल पूछ रहा है.”

उन्होंने आगे कहा की, “हां मुख्यमंत्री के नियंत्रण में केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये थे. वह जानते थे कि यदि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार सत्ता में आ जाती है तो वे विकास के बजाए रकम का दुरुपयोग करेंगे. इस वजह से यह पूरा ड्रामा किया गया. फडणवीस मुख्यमंत्री बने और 15 घंटे में केंद्र को 40 हजार करोड़ रुपये वापस कर दिए गए.”

इसके बाद शिवसेना के संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है की, “BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 40,000 करोड़ रुपये को केंद्र को दे दिया? यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है.”

मामला जब हाथ से निकलता नज़र आया तो सफाई के लिए खुद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्यान दिया, उन्होंने कहा की, “पूरी तरह से गलत है, मैं इसको सिरे से नकारता हूं. ऐसी कोई भी घटना घटी नहीं है. मूल रूप से जो बुलेट ट्रेन है वह केंद्र सरकार की एक कंपनी के तहत तैयार हो रही है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार का काम केवल लैंड एक्विजिशन का है. इसलिए महाराष्ट्र सरकार के पैसे देने का कोई सवाल ही नहीं उठता. वैसे भी चाहे वो बुलेट ट्रेन हो या कोई और चीज हो तो केंद्र सरकार ने न महाराष्ट्र सरकार से पैसा मांगा और न महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिया. इसलिए बिलकुल गलत तरह का यह बयान है.”

फिलहाल कौन सही हैं और कौन गलत यह कहना थोड़ा मुश्किल हैं, लेकिन शिवसेना इस मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, यह भी तय हैं. ऐसे में अगर शिवसेना अपना कोई वादा पूरा न भी करे तो वो ब्यान दे देंगे सारा पैसा फडणवीस ने केंद्र को भेज दिया खजाना अब खाली हैं. तो सवाल यह है की अनंत कुमार हेगड़े ने यह ब्यान आखिर किस आधार पर दिया था? क्योंकि जापान से जो लोन हासिल हुआ था बुलेट ट्रेन के लिए वह केंद्र सरकार को हासिल हुआ था न की राज्य सरकार को. ऐसे में बुलेट ट्रेन का पैसा राज्य सरकार के पास होने का कोई तथ्य नहीं बन रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here