चोरी करने के जुर्म में सनी लियोन को सबके सामने मांगनी पड़ी माफ़ी

0
diet-sabya-bashes-sunny-leone-for-recreating-a-painting-2
Pic Credit - Google Images
diet-sabya-bashes-sunny-leone-for-recreating-a-painting-3
Pic Credit – Google Images

सनी लियोन को कौन नहीं जानता बिग बॉस से अपने कर्रिएर की शुरुआत करने वलै सनी लियोन को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा. उसके बाद सनी लियोन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए दान और अनाथ बच्चों को गोद लेने की ख़बरों ने लोगों का दिल जीत लिया.

लेकिन सनी लियोन के लिए अब एक विवाद खड़ा हो गया है, चैरिटी के लिए एक कलाकृति को सनी लियोन ने प्रदर्शित किया था. लेकिन वो कलाकृति वास्तव में फ्रांसीसी चित्रकार मलिका फाव्रे द्वारा चित्रित थी.

बॉलीवुड अक्सर छोटे-मोटे विदेशी टैलेंटेड लोगो के आर्ट्स चुराने के लिए बदनाम है फिर वो कोई तस्वीर हो, कलाकृति हो, फिल्म का पोस्टर हो या फिर फिल्म की स्क्रिप्ट या सांग आदि. इसी वजह से डायटसब्या नामक एक अज्ञात इंस्टाग्राम अकांउट ने फार्वे और सनी की तस्वीर के स्नैपशॉट में समझाया की कैसे सनी लियोन ने फार्वे की कलाकृति की कॉपी की है.

डायटसब्या द्वारा की गयी पोस्ट में लिखा गया की, “हम सभी चैरिटी का समर्थन करते हैं, लेकिन श्रेय दिए बिना किसी कलाकार की कलाकृति को चुराना और अपने किसी चैरिटी के लिए इसकी नीलामी करना महज गदंगी है. बाएं : मलिका फार्वे की वास्तविक चित्रकारी, दाएं सनी लियोन (Sunny Leone) के द्वारा बनाई गई पेंटिंग.”

विवाद के बढ़ते ही सनी लियोन ने भी अपनी सफाई पेश की और लिखा की “हैलो..आपको सही जानकारी देती हूं, मुझे इस कलाकृति की एक तस्वीर दी गई थी और तब मैंने इसे पेंट करने का निश्चय किया. मैंने कभी भी ऐसा दावा नहीं किया है कि इसे बनाने का विचार मेरा है. मैंने महज एक तस्वीर को देख, उसे पसंद कर इसे पेंट किया. मुझे इसे एक प्रशंसा के तौर पर लेना चाहिए, क्योंकि इसे चैरिटी के लिए कैंसर रोगियों के काम में लगाया जा रहा है.”

diet-sabya-bashes-sunny-leone-for-recreating-a-painting-1
Pic Credit – Google Images

सनी लियोन ने डायटसभ्या को रिप्लाई देते हुए लिखा की, “न इससे ज्यादा और न कम. जरूरतमंद बच्चों की मदद करते वक्त मैंने जिस संस्करण को चुना, उसे आपने पसंद नहीं किया, इसके लिए माफी चाहती हूं. इस चित्रकारी का तात्पर्य न आपसे है और न ही मुझसे, इसका तात्पर्य बस मदद करने की कोशिश के बारे में है. आपको शुभकामनाएं. बनाते रहिए.”

लेकिन इस बार रिप्लाई डायटसब्या ने नहीं बल्कि खुद फार्वे ने दिया और लिखा, “सनी लियोन (Sunny Leone) क्या एक छोटा सा श्रेय नहीं दिया जा सकता था..बौद्धिक संपदा भी एक चीज होती है आप जानती हैं? क्या होता अगर मैं यह नहीं चाहती कि मेरे किसी काम को आप द्वारा कॉपी किया जाए और फिर इसकी नीलामी की जाए? इसकी वजह वाकई सराहनीय है, लेकिन आपका व्यवहार उतना सराहनीय नहीं है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here