कुछ दिन पहले याद होगा पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ ज़हर उगला था, एक बॉम्बिंग जैकेट पहनकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसके इलावा इससे पहले उन्होंने बहुत सारे मगरमछ और अजगरों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा था की इनसे मैं नरेंद्र मोदी को जान से मार दूंगी.
अब वही पॉप सिंगर रबी पीरजादा एक अलग ही मुश्किल में फस गयी है. बात इतनी बिगड़ गयी की उन्होंने एंटरटेनमेंट की इंडस्ट्री छोड़ने तक का फैसला लेना पड़ा. फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया यह तस्वीरें उनके बॉय फ्रेंड ने वायरल की है या फिर किसी ने हिडन कैमरा से उनका वीडियो बनाया था.
ख़बरों की माने तो उनका एक न्यूड वीडियो वायरल हो गया है, इस न्यूड वीडियो में उनकी कुछ न्यूड तस्वीरें भी शामिल हैं. जब से खबर आयी है की उनकी न्यूड तस्वीरें और फोटो वायरल हुए है उसके बाद से ही रबी पीरजादा ने एंटरटेनमेंट की इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया है.
ट्विटर पर रबी पीरजादा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा की, “मैं, रबी पीरजादा इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. अल्लाह मेरे पाप को माफ करें और लोगों का मेरे प्रति नजरिया बदलें.” इसके साथ ही उन्होंने अपनी ट्विटर की प्रोफाइल फोटो को काली करते हुए लिखा की, “I am sorry for being me.”
#SaveaSoul pic.twitter.com/DqGL6GchR4
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) November 3, 2019
जब पिछले दिनों इनका न्यूड वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहीं थी तो कई लोग इनके समर्थन में भी आये थे और लोगों इनकी तस्वीर वायरल न करने को लेकर अपील कर रहे थे. सबसे पहली बार रबी पीरजादा तब भारतीय मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी थी जब 2017 में उन्होंने सलमान खान और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का विरोध करते हुए एक पोस्ट किया था.