प्रियंका रेड्डी कांड से जुड़े सभी अपराधी को नही मिलेगी कानूनी मदद, वकीलों ने किया ऐलान

0
association-to-not-lend-any-legal-support-to-accused-involved-in-case-1
Pic Credit - Google Images
association-to-not-lend-any-legal-support-to-accused-involved-in-case-3
Pic Credit – Google Images

डॉक्‍टर प्रियंका रेड्डी के साथ मदद के नाम पर गैंगरेप, हत्‍या और जला देने वाली घटना ने पुरे देश का दिल दहला दिया. यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है, जहां के संसद असदुद्दीन ओवैसी हैं.

शादनगर बार असोसिएशन ने शनिवार को मीडिया के सामने कहा की हम में से कोई भी वकील इन आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा. लेकिन एक बार रुकिए ऐसा ही कुछ निर्भया कांड के बाद भी कहा गया था फिर आरोपियों को वकील भी मिला था और एक आरोपी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इनाम के तौर पर सिलाई मशीन और 10000 रूपए भी दिए थे.

जहां एक तरफ तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सुंदरराजन ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करके न्याय का आश्वाशन दिया. वहीं तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने इस मामले का पूरा दोष लड़की को देते हुए कहा की यह सब गलती उस लड़की थी.

पुलिस ने मीडिया में मामला उछलने के बाद कार्यवाही को तेज़ी से अंजाम दिया और मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमे से मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति ही मुख्य आरोपी है, जिसने सबसे पहले अपने साथियों के साथ मदद करने और बाद में बलात्कार करने और फिर मार कर जलाने का प्लान बनाया.

association-to-not-lend-any-legal-support-to-accused-involved-in-case-2
Pic Credit – Google Images

वहीं पीड़िता के घर वालों का कहना है की पुलिस 24 घंटे बाद रिपोर्ट लिखवाना कह कर टालती रही, अगर पुलिस ने तुरंत हमारी बात मानी होती तो वह जिन्दा बच सकती थी. बाद में जब मीडिया का रवैया मीडिया के सामने आया तो उसी वक़्त पुलिस ने 16 टीम का गठन करने कुछ घंटों में ही लड़की की लाश और आरोपियों को ढून्ढ निकाला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here