
भारत एक ऐसा देश हैं जहां युवाओं के पास करने को तो बहुत कुछ हैं, लेकिन उनके पास संसाधनों की बहुत ज्यादा कमी होती हैं. यही कारण हैं की ऐसे युवा भी 10-15 हजार की नौकरी के लिए अपना पैशन को फॉलो नहीं करते.
आज हम बात करने जा रहें हैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के गोला में पढ़ने वाले एक छात्र की, जिसने अपनी इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करके, अपनी नौकरी छोड़कर खुद का ही नेटवर्क त्यार कर लिया. यहीं नहीं वो दूसरों को इंटरनेट भी मुहैया करवाता हैं.
पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून से कम्प्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने वाले 24 वर्ष के हिमालय गोस्वामी की जो शहर के मोहल्ला तीर्थ का रहने वाला हैं. इस छात्र ने पढ़ाई के बाद नोएडा में एजेबी और पुणे माइक्रोसाफ्ट कम्पनी में भी काम किया हैं.
नौकरी करते हुए उन्होंने एक बिज़नेस शुरू करने का प्लान बनाया. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले भारत सरकार के कोरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मई 2019 में अपनी कंपनी का पंजीकरण करवाया.
इस कंपनी का नाम गोगोला टेली कम्युनिकेशन लिमिटेड हैं और जुलाई 2019 में शुरू हुई इस कंपनी ने कुल 62 कनेक्शन वितरित भी किये हैं. इसके साथ ही हिमालय गोस्वामी ने गोगोला नाम की इंटरनेट सेवा को बेहतर बनाने के लिए पौराणिक शिव मंदिर परिसर और ग्राम लाल्हापुर में टावर भी लगवा दिया हैं.
लोगों का कहना हैं की गोगोला का नेटवर्क यहाँ पर मजूद किसी भी कंपनी के नेटवर्क से बहुत ही ज्यादा अच्छा हैं. वहीं हिमालय गोस्वामी का कहना हैं की हम बहुत तेज़ी से अपने नेटवर्क को पुरे शहर फिर राज्य और फिर देश में फैला देंगे.
भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोला के प्रबंधक उमेश कुमार पांडे और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शाखा प्रबंधक मोहित सिंह ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की गोगोला का नेटवर्क बाकियों के मुकाबले बहुत अच्छा हैं. जब बीएसएनल और कनेक्ट का नेट बंद भी हो जाता हैं तब भी गोगोला का नेटवर्क अच्छे से चलता रहता हैं.

हिमालय गोस्वामी ने बताया की उन्हें मालुम हैं यह रास्ता आसान नहीं हैं. इस इंडस्ट्री में चींटी और हाथी का मुकाबला हैं. बड़ी बड़ी कंपनियां हमारे सामने मजूद हैं और हमें उनके सामने अपनी सेवाओं को बेहतर करना होगा तभी हम लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे.
आपको बता दें की इस वक़्त गोगोला नेटवर्क शहर की सहकारी गन्ना विकास समिति, चंदन डाइग्नोस्टिक सेन्टर, वी बाजार, उमा देवी, चिल्ड्रेन्स स्कूल, बैंक ऑफ बड़ौदा सिसावां और एसबीआई एटीएम महेशपुर समेत 62 जगहों पर काम कर रहा हैं.